Sarkari Naukri 2021: इलाहाबाद हाई कोर्ट में पाएं नौकरी, 396 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

 
Sarkari Naukri 2021: इलाहाबाद हाई कोर्ट में पाएं नौकरी, 396 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

Sarkari Naukri 2021: ग्रेजुएशन करने के बाद ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी के लिए प्रयास करने लगते हैं. वहीं कई युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का जुनून होता है जिसको लेकर वह इलाहाबाद और दिल्ली भी चले आते हैं. लेकिन चिंता न करें क्योंकि आज हम आप आपके इलाहाबाद हाई कोर्ट में नौकरी पाने का शानदार अवसर लेकर आए हैं. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रिव्यू ऑफिसर (RO) और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) के पदों पर नौकरियां निकाली हैं.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि कुल 396 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी (Allahabad HC Recruitment 2021) में आवेदन 17 अगस्त 2021 से शुरू हो गए हैं. लेकिन अगर आपके आवेदन करने की सोच रहे हैं और किया नहीं है तो जल्द ही करें क्योंकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर 2021 रखी गई है. लेकिन फीस जमा करने के लिए आपको 17 सितंबर 2021 तक का समय दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

इन पदों पर निकली हैं वैकेंसी

नोटिफिकेशन के अनुसार रिव्यू ऑफिसर के पद पर कुल 46 सीटें तय की गई है. जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 25 सीटें, ओबीसी के लिए 12, एससी के लिए 9 सीटें आरक्षित की गई हैं.

असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पद पर 350 सीटें तय की गई हैं. जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 176, ओबीसी के लिए 94, एससी वर्ग के लिए 73 और एसटी के लिए 7 सीटें आरक्षित की गई हैं. आपको बता दें कि ये परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित कराई जाएगी.

ये चाहिए होगी योग्यता

आवेदन करने से पहले ये देख लें कि क्या आप इसके लिए एलिजबिल है या नहीं. नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री हो. इसके साथ ही कंप्यूटर साइंस या ओ लेवल या CCC का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. इसके अलावा इंग्लिश कंप्यूटर टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी ही चाहिए. साथ ही आवेदन करने वाले की उम्र 21 साल से 35 साल मांगी गई है.

अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इलाहाबाद हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाना होगा. इसके बाद वहां से आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरनी होगी.

ये भी पढ़ें: Coal India में निकली बंपर भर्ती! 1.6 लाख होगी सैलरी, जल्द करे आवेदन

Tags

Share this story