{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Sarkari Naukri 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में निकली भर्तियां, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश

 

Sarkari Naukri 2021: सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे लोगों के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एक सुनहरा मौका लेकर आई है. जिसमें कई अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इसको लेकर यूपीपीएससी की तरफ ले एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आप इसकी ऑफिशियल बेवसाइक पर जाकर 15.10.2021 से पहले ही अप्लाई कर दें.

दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानि (UPPSC Recruitment 2021) में कल नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें 1370 पदों पर (इंजीनियरिंग / गैर इंजीनियरिंग), प्राचार्य, कार्यशाला अधीक्षक और पुस्तकालयाध्यक्ष के लिए वैकेंसी निकाली गई है. फीस की बात करें तो इसके लिए आवेदनकर्ता को 225 रुपये यूआर/ईडब्ल्यूएस के लिए हैं. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/भूतपूर्व सैनिक के लिए 105 रुपये रखे गए हैं. वहीं विकलांगों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है.

इन पदों पर निकली हैं भर्तियां

पोस्ट का नाम वैकेंसी
प्रिंसिपल (Principal) 13
लेक्चरर (Engineering) 1039
लेक्चरर (Non Engineering) 215
कार्यशाला अधीक्षक (Workshop Superintendent) 16
पुस्तकालय अध्यक्ष (Librarian) 87

ये होगी हर पद पर सैलरी

पोस्ट का नाम मासिक वेतन
Principal Entry Pay: 1,31,400/-, Level: 13A1
Lecturer (Engineering) Entry Pay: 56,100/-, Level: 9A

Entry Pay: 57, 700/-, Level: 10
Lecturer (Non Engineering) Entry Pay: 56,100/-, Level: 9A

Entry Pay: 57, 700/-, Level: 10
Workshop Superintendent Entry Pay: 56,100/-, Level: 9A

Entry Pay: 57, 700/-, Level: 10
Librarian Entry Pay: 56,100/-, Level: 9A
https://www.youtube.com/embed/rhswtZ6DHm4

अगर आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर आपको अपने अनुसार पोस्ट देखकर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपने बारे में जानकारी देनी होगी. जिससे तय समय पर आप आवेदन कर सके. आवेदन करने की आखिरी तारीख 12.10.2021 रखी गई है.

ये भी पढ़ें: कुशलता की कमी के कारण कंपनियों को नहीं मिल रहे एंप्लाई, सबसे ज्यादा समस्या भारत में