{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Sarkari Naukri 2022: उत्तर प्रदेश के विद्युत विभाग में इन पदों पर होंगी भर्तियां, ग्रेजुएट उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

 

UPRVUNL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) की ओर से कुल 134 पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं. उपरोक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2022 है. जबकि आप 29 फरवरी 2022 तक पद के आवेदन से संबंधित शुल्क जमा कर सकते हैं. आपको बता दें विद्युत विभाग की ओर से निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गए हैं:-

जूनियर इंजीनियर 82 पद
असिस्टेंट अकाउंटेंट 21 पद
केमिस्ट ग्रेड II 14 पद
लैब असिस्टेंट 17 पद

उपरोक्त पदों के लिया आप 28 जनवरी 2022 से आवेदन कर पाएंगे. जिसके बाद आपको आवेदन के लिए कुल एक महीने का समय दिया गया है. जिसके लिए शुल्क राशि सामान्य जाति के लिए 1180, अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 826 और दिव्यांगजन के लिए 12 रुपए निर्धारित किया गया है. साथ ही उपरोक्त पदों पर अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है.

  1. जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है.
  2. असिस्टेंट अकाउंटेंट के लिए आपके पास कॉमर्स में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
  3. केमिस्ट पद के लिए आपका केमिस्ट्री में एमएससी डिग्री होल्डर होना ज़रूरी है.
  4. लैब असिस्टेंट के लिए आपका केमिस्ट्री से 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

इसके अलावा, विभाग द्वारा निम्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा. जिसके लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. जबकि एससी/एसटी के आवेदकों को उम्र में 5 साल की छूट दी जाएगी. इसके बाद जिन अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी परीक्षा के माध्यम से होगा, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. भर्ती से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ें.

https://uprvunl.org/site/writereaddata/UploadNews/corrigendum/pdf/C_202201072108025533.pdf