SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू,जानें कैसे करें आवेदन

 
SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू,जानें कैसे करें आवेदन

SSC CGL 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने 17 सितंबर, 2022 को एसएससी सीजीएल 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है। इसके साथ ही, संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।इस भर्ती प्रक्रिया के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 20,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। अभ्यर्थी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा के लिए 08 अक्टूबर 2022 तक ही आवेदन कर सकते हैं।

एसएससी सीजीएल में चार चरण टियर I, टियर II, टियर III और टियर IV शामिल होते हैं. इन सभी चरणों में कठिनाई लेबल भी अलग-अलग होता है। एसएससी सीजीएल टियर 1 और टियर 2 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है। जबकि टियर 3 परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाती है। वहीं टियर 4 एक कंप्यूटर स्किल टेस्ट है। इस परीक्षा को पास करने के लिए मैथ्स, इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस और रीजनिंग की अच्छी जानकारी होना जरूरी है।

WhatsApp Group Join Now

कैसे करें SSC CGL 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन

  • एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध एसएससी सीजीएल 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन की जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका आवेदन जमा हो जाएगा।

क्या है उम्र सीमा

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रुप सी (Group C) के पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 27 साल रखी गई है। वहीं ग्रुप बी (Group B) के लिए पदों के लिए भी न्यूनतम आयु सीमा 18 साल लेकिन अधिकतम आयु सीमा 30 साल तय की गई है।

SSC CGL 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया की महत्वपू्र्ण तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 17-09-2022

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 08-10-2022

आवेदन की रशीद प्राप्त करने की लास्ट डेट- 08-10-2022 (23:00)

ऑफलाइन आवेदन शुल्क चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि- 08-10-2022 (23:00)

ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि- 09-10-2022 (23:00)

चालान के जरिए फीस जमा कराने की लास्ट डेट -10-10-2022

एसएससी सीजीएल टीयर-I परीक्षा की संभावित तिथि - दिसंबर 2022

टीयर -II परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

ये भी पढ़ें: CUET UG Admission 2022: सीयूईटी रिजल्ट के बाद क्या है दाखिले की प्रक्रिया,यहां जाने पूरी डिटेल

Tags

Share this story