SSC CHSL 2020: एसएससी सीएचएसएल की स्थगित परीक्षाओं का नया कार्यक्रम जारी, जानें पूरी खबर

 
SSC CHSL 2020: एसएससी सीएचएसएल की स्थगित परीक्षाओं का नया कार्यक्रम जारी, जानें पूरी खबर

SSC CHSL 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा स्थगित कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा को लेकर नया कार्यक्रम जारी किया गया है. सीएचएसएल परीक्षा 2020 (CHSL Exam 2020) की शुरुआत परसों यानी कि 4 अगस्त से होगी. यह परीक्षा 12 अगस्त तक विभिन्न अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी.

बता दें कि यह परीक्षा पहले 12 से 26 अप्रैल के बीच ऑनलाइन माध्यम से की जानी थी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एसएससी (SSC) ने पेपर स्थगित कर दिया था. हालांकि, 12 से 19 के बीच के एग्जाम को बढ़ाकर 20 से 26 अप्रैल के लिए बढ़ा दिया गया था. लेकिन, दोनों ही कार्यक्रम पर परीक्षाएं टल गई थीं.

WhatsApp Group Join Now

अभ्यर्थी परीक्षा कार्यक्रम व इससे संबंधित जानकारियों के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजित कर सकते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पहले वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC CHSL परीक्षा 2020 के लिए 911255 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था. परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. सुबह की शिफ्ट में 9 बजे से 10 बजे तक, दोपहर की 12 से 1 बजे तक और शाम की 3 से 4 बजे तक परीक्षाएं चलेंगी.

ये भी पढ़ें: School-College Reopening - योगी सरकार का बड़ा फैसला, 16 अगस्त से इंटरमीडिएट स्कूल और 1 सितंबर से खुलेंगे कॉलेज

Tags

Share this story