comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
Homeशिक्षाUPSC Interview Questions: कौन सी गैस फूलों का रंग उड़ा देती है?

UPSC Interview Questions: कौन सी गैस फूलों का रंग उड़ा देती है?

Published Date:

UPSC Interview Questions: UPSC परीक्षा को पास कर IAS आधिकारी बनने का सपना लाखों विद्यार्थी देखते हैं. इनमें से कई विद्यार्थी UPSC द्वारा आयोजित प्री और मेंस की परीक्षा पास भी कर लेते हैं लेकिन कई बार इंटरव्यू के वक़्त पूछे गये सवालों का विद्यार्थी जवाब नहीं दे पाते और इंटरव्यू तक पहुचंने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं ले पाते. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये हैं जो UPSC व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.

UPSC Interview Questions

UPSC Interview Questions
pix4free

तो आइये जानते हैं कुछ आसान से सवालों के बारे में

सवाल : कौन सा जीव है जो बिना भोजन तीन दिन तक जिंदा रह सकता है.
जवाब. बिल्ली.

सवाल: आर्मी की फुल फॉर्म बताएं?
जवाब: Alert Regular Mobility Young.

सवाल: वो कौन सी न्यायिक शक्ति है जो DM के पास होती है?
जवाब: सर, उसके पास जिले में धारा 144 लागू करने का अधिकार है. 
सवाल: भारत के किस किले को गोल्डन फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है?
जवाब: कैंडिडेट्स ने कहा-जैसलमेर के किले को गोल्डन फोर्ट के नाम से जाना जाता है. 
सवाल: कौन सी गैस फूलों का रंग उड़ा देती है?
जवाब: कैंडिडेट्स ने कहा- क्लोरीन गैस के कारण फूलों का रंग उड़ जाता है.
सवाल: एक ऐसा नाम बताएं जिसमें फल, फूल और मिठाई का नाम आता है?
जवाब: गुलाब जामुन.

सवाल :  खाने की कौन सी चीज सालों तक खराब नहीं होती ?
जवाब:  शहद
सवाल:  11 में कब 2 जोड़ने पर उत्तर 1 आता है?
जवाब: जब घड़ी में 11 बजते हैं तब 12-1 जोड़ने पर 1 बज जाता है. 
सवाल: किस फल को पकने को में 2 साल लगते है?
जवाब: अनानास

यह भी पढ़ें: IAS Interview Questions- किस फल को पकने को में 2 साल लगते है?

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Motorola Edge 30: 200MP कैमरे वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफर

Motorola Edge 30: मोटोरोला अपने स्मार्टफोन में बढ़िया डिस्काउंट...

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...