इस सूबे में बिना परीक्षा के ही पास हुए कक्षा 1 से 9वीं के विद्यार्थी

 
इस सूबे में बिना परीक्षा के ही पास हुए कक्षा 1 से 9वीं के विद्यार्थी

पुडुचेरी: कोरोना महामारी के चलते देशभर के स्कूल और कॉलेज प्रभावित रहे हैं. इन दिनों कुछ राज्यों में बिना परीक्षा के ही छात्रों को पास करके अगली कक्षा में प्रमोट किया गया है. पुडुचेरी में भी सरकार ने ऐसा ही किया है. सूबे में पढ़ रहे पहली से लेकर नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा लिए बिना ही प्रमोट किया जाएगा. सूबे के शिक्षा विभाग ने इन कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों को 'ऑल पास' घोषित कर दिया है.

वही सूबे की सरकार ने यह तय किया है कि 10 वीं से लेकर बारहवीं की कक्षाएं सुचारू रूप से तब तक चलेंगी जब तक संबंधित बोर्ड की अनुसूची के अनुसार संबंधित क्षेत्रों में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएगी

https://twitter.com/ANI/status/1371385029713006596?s=20

वही बता दें कि राज्य में पहली से लेकर नौवीं कक्षा तक के स्कूल 31 मार्च तक खुले रहेंगे. बेशक छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट किया जाएगा लेकिन सरकार का कहना है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में स्कूलों में कक्षा 1 से 9 वीं के छात्रों के लिए एक दिन तनाव मुक्त असेसमेंट आयोजित होगा.

WhatsApp Group Join Now

वही स्कूलों में आगामी गर्मियों की छुट्टी अगले महीने की पहली तारीख से शुरू होंगी. शनिवार और रविवार को अवकाश घोषित किया गया है. सूबे के  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 14 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. वही राज्य में संक्रमितों की संख्या 40, 044 हो गई हैं .

ये भी पढ़ें: असम ओलंपियाड के कार्यक्रम में बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा

Tags

Share this story