comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
Homeशिक्षाGulbadan Bano Begum ने इसलिए लिखा हुमायूंनामा, जानें एक शहजादी कैसे बनी मुगल सल्तनत की पहली इतिहासकार

Gulbadan Bano Begum ने इसलिए लिखा हुमायूंनामा, जानें एक शहजादी कैसे बनी मुगल सल्तनत की पहली इतिहासकार

Published Date:

Gulbadan Bano Begum: इतिहास में मुगलों के बारे में काफी कुछ लिखा गया है, लेकिन औरतों का जिक्र कम ही किया गया है. ऐसा ही एक नाम है गुलबदन बानो बेगम का. बाबर की बेटी गुलबदन संभवत: इतिहास की पहली महिला इतिहासकार रही हैं. बता दें कि गुलबदन का जन्म अफगानिस्तान के काबुल में 1523 में हुआ था.

आपको बता दें कि मुगलों की तरह गुलबदन को फारसी और तुर्की की अच्छी जानकारी थी. गुलबदन कविताएं लिखने और किताबें पढ़ने की शौकीन रही हैं. इतिहासकारों के मुताबिक, अकबर ने ही उनसे पिता हुमायूं की जीवनी लिखने की गुजारिश की थी.

Gulbadan Bano Begum ने लिखी हुमायूं की जीवनी

गुलबदन अकबर को बचपन में कहानियां सुनाया करती थीं. उसे उनके कहानी कहने का अंदाज पसंद था. अकबर ने पिता की जीवनी लिखने का काम उन्हें ही सौंपा. इसकी दो वजह थीं. पहली, उनकी कहानी सुनाने की शैली काफी दिलचस्प थी और दूसरी वो अपने पिता के जीवन की हर बात को गहराई से जानना चाहते थे.बता दें कि गुलबदन ने बुढ़ापे तक हुमायूंनामा लिखा. बादशाह की जीवनी 16वीं सदी का एकमात्र ऐसा दस्तावेज था को शाही परिवार की किसी महिला ने लिखा था.

गुलबदन ने हुमायूंनामा में खोले मुगलों के राज

हुमायूंनामा में मुगल शहजादी ने मुगलों के कई राज खोले हैे. गुलबदन ने हुमायूं की जीवनी को बादशाह की वीरगाथा का दस्तावेज नहीं बनने दिया. उन्होंने बादशाह के शासन के अलावा जनानखाने यानी हरम के बारे में भी कई दिलचस्प बातें लिखीं. उस दौर में जनानखाने में महिलाओं के बीच कैसे रिश्ते थे, उनका काम क्या था और उनकी पसंद-नापसंद कैसी थी, इसका जिक्र भी जीवनी में किया.

पिता बाबर के बारे में बताते हुए लिखा, जब 22 साल उम्र में हुमायूं बीमार पड़े थे तो बाबर किस तरह उनको लेकर परेशान रहे थे. उनके बिस्तर के आगे-पीछे घूमते रहते थे, लेकिन जब हुमायूं ठीक हुए तो बाबर चल बसे.

ये भी पढ़ें: ओनजीसी दे रहा 2 लाख रूपये महीना वेतन, जानें कैसे करें आवेदन और क्या है योग्यता

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

EPFO कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी, ईपीएफओ ने लिया बड़ा फैसला

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने मंगलवार को अपनी...

Mumbai Indians क्यों है आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम? जानें कब और किसने की स्थापना

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों...