UK Board Result 2023 हुआ जारी, दसवीं में सुशांत चंद्रवंशी तो बारहवीं में तन्नु चौहान ने किया टॉप

 
UK Board Result 2023 हुआ जारी, दसवीं में सुशांत चंद्रवंशी तो बारहवीं में तन्नु चौहान ने किया टॉप

UK Board Result 2023: उत्तराखंड बोर्ड ने गुरूवार यानि 25 मई को दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल की यूके बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट – uaresults.nic.in. पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की वेबसाइट ubse.uk.gov.in. से भी नतीजे चेक कर सकते हैं.

यूके बोर्ड दसवीं में इस बार कुल 85.17 परसेंट स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की. हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने टॉप किया तो वहीं 12वीं में जसपुर की तन्नु चौहान ने बाजी मारी है. बता दें कि यूबीएसई दसवीं और बारहवीं में इस बार कुल 2,59,437 कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. जिसमें से दसवीं के फाइनल एग्जाम में इस बार 1,32,115 स्टूडेंट्स बैठे थे और बारहवीं में 1,27,324 छात्रों ने हिस्सा लिया था.  

WhatsApp Group Join Now

एसएमएस के जरिए देखें रिजल्ट

कई बार रिजल्ट जारी हो जाने के बाद अधिक लोड के चलते आधिकारिक साइट काम नहीं करती है. इस स्थिति में छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से देख सकेंगे.  छात्रों को कक्षा 10 यूके बोर्ड के परिणाम चेक करने के लिए यूके10 <स्पेस> रोल नंबर टाइप करना होगा. जबकि क्लास 12 का रिजल्ट चेक करने के लिए UTI2 <स्पेस> रोल नंबर टाइप कर 5676750 पर भेजना होगा.

ऐसे चेक करें UK Board Result 2023

  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट- ubse.uk.gov.in पर जाएं
  • स्टेप 2: इसके बाद छात्र होम पेज पर 10वीं/12वीं रिजल्ट पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: फिर छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें
  • स्टेप 4: अब छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • स्टेप 5: इसके बाद छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें
  • स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें

ये भी पढ़ें: GSEB Result 2023- गुजरात बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 64.62% छात्र हुए पास

Tags

Share this story