comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
Homeशिक्षाUK Visa पाने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस, आसानी से मिल जाएगा इंग्लैंड का वीजा

UK Visa पाने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस, आसानी से मिल जाएगा इंग्लैंड का वीजा

Published Date:

UK Visa Proccess: बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें विदेश तो जाने की इच्छा होती है लेकिन उन्हें वहां जाने के लिए वीजा हासिल करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं होती. ऐसे में आप इस रिपोर्ट में वीजा से जुड़ी सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं. आज हम आपको UK के वीजा के लिए आवेदन की औपचारिकता, डॉक्यूमेंटेशन, वीजा इंटरव्यू और अन्य ज़रूरी चीजों के बारे में बता रहे हैं..

अगर आप UK जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले वीजा की जरूरत होगी. इससे पहले कि हम आपको इसे हासिल करने की प्रकिया के बारे में बताएं आपको ये भी जान लेना चाहिए कि UK के लिए वीजा कितने प्रकार के होते हैं….

UK Visa के प्रकार

  • स्टैण्डर्ड विजिटर  वीजा
  • मैरिज विजिटर वीजा
  • परमिटेड पेड इंगेजमेंट वीजा
  • टियर 4 (जनरल) स्टूडेंट वीजा
  • टियर 4 (चाइल्ड )स्टूडेंट वीजा
  • टियर 4 स्टूडेंट वीजा
  • टियर 2 (स्पोर्ट्सपर्सन) वीजा
  • टियर 2 (मिनिस्टर ऑफ़ रिलिजन) वीजा
  •  टियर 2 (इंट्रा-कंपनी ट्रांसफर ) वीजा – लॉन्ग -टर्म-स्टाफ 
  • टियर 2 (इंट्रा-कंपनी ट्रांसफर ) वीजा- ग्रेजुएट  ट्रेनी 
  • शार्ट टर्म स्टूडेंट वीजा
  • पीबीएस डिपेंडेंट  चाइल्ड  वीजा
  • पीबीएस डिपेंडेंट पार्टनर वीजा
  • अन्य वीजा, स्टडी  वर्क और पैरेंट ऑफ टियर 4 चाइल्ड 
UK Visa

योग्यता (UK Visa Process)

  • यूके आने के लिए आपको यह साबित करना होगा कि आप किसी अच्छे उद्देश्य के लिए यूके आ रहे हैं, न कि लोगों को परेशान करने के लिए। 
  • आप वीजा प्राप्त करने के लिए अपनी योग्यता साबित करने में सक्षम हैं
  • एक वैध पासपोर्ट, जिसकी वैलिडिटी आपके रहने की अवधि से छह महीने ज्यादा होनी चाहिए
  • आवेदन के समय, आपको किसी भी आपराधिक गतिविधि में नही फसना चाहिए
  • आपको साबित करना होगा सकते हैं कि अपने प्रवास के दौरान आपके पास अपने और अपने आश्रितों को यूके में ठहरने का खर्च उठाने के लिए पर्याप्त वित्तीय साधन उपलब्ध हैं। 
  • यूके आने के लिए आपको अपना मेडिकल चैकअप करवाना होगा। 
  • कभी-कभी आवेदकों को वीजा प्राप्त करने के लिए फेस टू फेस इंटरव्यू की प्रकिया के लिए भी बुलाया जा सकता है।

आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

  • वीजा आपके अपॉइंटमेंट का कन्फर्मेशन प्रूफ
  • वीजा एप्लीकेशन  सेंटर  सर्विस  फीस  रिसीप्ट  
  • एक वैध पासपोर्ट
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो 
  • ऑनलाइन  एप्लीकेशन  फॉर्म की प्रिंटेड कॉपी , जिसपर आवेदक के सिग्नेचर हो।
  • वीजा टाइप के अनुसार, उसे सपॉर्ट करने वाले डॉक्यूमेंट्स

UK Visa के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

वीजा ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट https://visas-immigration.service.gov.uk/product/uk-visit-visa पर जाना होगा। उसके बाद वीजा की किसी एक कैटेगरी को चुनना होगा। एक बार जब आप यह सुनिश्चित कर लेते हैं कि आपको कौन सा वीजा अप्लाई करना है। उसके बाद वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। वीजा फीस उसके प्रकार के आधार पर अलग अलग होती है। बहुत सी एजेंसीज है जो फीस लेकर वीजा अप्लाई करवाती हैं, पर अगर आप खुद से वीजा अप्लाई करना चाहते हैं तो हम आपको पूरी प्रकिया इस रिपोर्ट में बताएंगे, जिससे आप आसानी से वीजा अप्लाई कर सकते हैं।

भारत में स्थित इन एंबेसी से कर सकते हैं संपर्क

  • दिल्ली मेजेनाइन फ्लोर, बाबा कदम सिंह मार्ग, शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली 110001, भारत
  • गुड़गांव प्रीमियम लाउंज ILD ट्रेड सेंटर, चौथी मंजिल, सेक्टर 47, सोहना रोड गुड़गांव – 122001
  • चंडीगढ़ एससीओ 62 63, सेक्टर 8 सी, होटल आइकन और टाइम्स ऑफ इंडिया कार्यालय मध्य मार्ग, चंडीगढ़ 160018 के पास
  • मुंबई नॉर्थ एक्सप्रेस टॉवर, चौथी मंजिल, नरीमन पॉइंट, मुंबई – 400 021
  • पुणे 4 वीं मंजिल, ई कोर, मार्वल किनारे, विमन नगर, पुणे – 411014
  • चेन्नई फागुन टावर्स, सेकंड फ्लोर, नंबर 74, एथिराज सलाई, एग्मोर, चेन्नई – 600 008
  • बैंगलोर ग्लोबल टेक पार्क, ओशूघेनी रोड, लैंगफोर्ड टाउन फर्स्ट फ्लोर (लैंडमार्क हॉकी ग्राउंड) बेंगलुरू कर्नाटक 560025
  • हैदराबाद 8-2-700 तीसरी मंजिल, रतनदीप सुपर मार्केट, बंजारा हिल्स, रोड नंबर 12, हैदराबाद 500034
  • कोचीन एस एंड टी आर्केड, कुरीसुपल्ली रोड, रविपुरम, कोचीन – 682016
  • कोलकाता यूके वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर, पांचवीं मंजिल, RENE टॉवर, प्लॉट नंबर AA-I, 1842, राजडांगा मेन रोड, कस्बा, कोलकाता 700107
  • तिरुवनंतपुरम टी। सी। 2 / 2408-3 प्रथम तल, एशियाटिक बिजनेस सेंटर, अटिंकुझी, काजाखूटम, त्रिवेंद्रम, केरल 695581।
  • गोवा वीजा आवेदन केंद्र, गेरा इम्पेरियम – I, कार्यालय नंबर 301, तीसरी मंजिल, पट्टो, पंजिम, गोवा – 403001
  • जालंधर लोअर, ग्राउंड फ्लोर, MIDAS कॉर्पोरेट पार्क, प्लॉट नंबर 37, G.T. रोड, जालंधर बस स्टैंड के सामने, जालंधर – 144001
  • जयपुर मंगलम एम्बिशन टॉवर, प्रथम तल अग्रसेन सर्कल (मालन का चौराहा), सुभाष मार्ग सी योजना, जयपुर- 302001
  • लखनऊ गोल्डन ट्यूलिप, 6 स्टेशन रोड, लखनऊ – 226001

ये भी पढ़ें: America जानें की है इच्छा तो यहां जानें वीजा हासिल करने की पूरी प्रक्रिया

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...

beatXP Smartwatch: AI वॉयस असिस्टेंट के साथ बहुत सस्ते में आ गई स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

beatXP Smartwatch: अगर आप वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर लेना...