UP Board: कक्षा 10वीं और 12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा की तारीखें घोषित, यहाँ देखें शिड्यूल

 
UP Board: कक्षा 10वीं और 12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा की तारीखें घोषित, यहाँ देखें शिड्यूल

UP Board: उत्तर प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा की तारीखें घोषित हो गई हैं. यूपी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UPSEB) ने दोनों बोर्ड कक्षाओं के सुधार परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है. शिड्यूल के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 18 सितंबर से परीक्षाएं शुरू होंगी.

बता दें कि बोर्ड के परिणाम से असंतुष्ट या कोरोना के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके छात्र इम्प्रूवमेंट एग्जाम में शामिल हो सकते हैं. यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षा 4अक्टूबर, जबकि कक्षा 12वीं की सुधार परीक्षा 6 अक्टूबर को समाप्त होगी.

WhatsApp Group Join Now

इन परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. वही पेपर करने के लिए समय को 1 घंटे कम कर दिया गया है. यानी कि परीक्षा अवधि 2 घंटे की रह गई है. बता दें कि परीक्षा केंद्र पर छात्रों को प्रशन पत्र 15 मिनट पहले दे दिया जाएगा.

UPMSP 10th 12th improvement exam 2021: ऐसे करें शिड्यूल चेक

  • सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in है.
  • होम पेज पर 10वीं और 12वीं इम्प्रोवेम्नेट एग्जाम की डेट शीट का लिंक मिलेगा.
  • उस लिंक पर क्लिक करके आपको स्क्रीन पर 10वीं और 12वीं परीक्षा कार्यक्रम के साथ एक पीडीएफ दिखाई देगा.
  • 10वीं, 12वीं की डेटशीट डाउनलोड करें.

बता दें कि इसी बीच इस बीच UPMSP ने शैक्षणिक कैलेंडर 2021-22 को आधिकारिक कर दिया है. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अगले वर्ष फरवरी एवं मार्च में आयोजित की जाएगी. विस्तृत समय सारणी आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: भारतीय सेना ने TGC-134 कोर्स में निकाली बम्पर भर्ती, तुरंत अप्लाई करें

पढ़ना न भूलें: DU Admissions 2021: अक्टूबर के पहले हफ्ते तक जारी हो सकती है कट-ऑफ सूची, एडमिशन विभाग ने दी जानकारी

Tags

Share this story