UP Board Exams: जानें यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा कब से होगी शुरू

 
UP Board Exams: जानें यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा कब से होगी शुरू

UP Board Exams: उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयारी में लग जाना चाहिए क्यूंकि बोर्ड परीक्षाओं में अब सिर्फ एक महीने का समय रह गया है. सूबे में 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से आयोजित होगी. 10 वीं की परीक्षाएं 24 मई को खतम होगी, और 12 वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से लेकर 12 मई के बीच चलेगी. बता दें बोर्ड परीक्षाओं के लिए सूबे में 8 हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

बता दें कि दोनों बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा दो पालियों में केन्द्रों पर आयोजित होंगी. सुबह का सत्र 8 बजे से लेकर 11:15 मिनट तक चलेगा और दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5:15 तक खत्म होगा. इस साल करीब 56, 03, 813 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है. इसमें 29, 94, 312 विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा के लिए और 26,09,501 विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.

WhatsApp Group Join Now

बोर्ड परीक्षा पर अधिकारीयों की पैनी नजर रहेगी. इसके लिए परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकॉर्डर और राउटर का भी इंतजाम किया जाएगा. कोरोना प्रसार को रोकने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट ने 100 नए स्पेशलाइज्ड स्कूलों को मंजूरी दी, नौवीं से 12वीं के छात्रों की होगी पढ़ाई: मनीष सिसोदिया

Tags

Share this story