UP Board Results 2021: दसवीं में 99.52% और 12वीं में 97.88% छात्र पास घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

 
UP Board Results 2021: दसवीं में 99.52% और 12वीं में 97.88% छात्र पास घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

UP Board Results 2021: उत्तर प्रदश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 31 जुलाई को कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस साल दसवीं कक्षा में 99.52 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. वहीं, बारहवीं कक्षा का रिजल्ट इस साल 97.88 फीसदी रहा है. बोर्ड ने इस साल दसवीं और बारहवीं कक्षा की मेरिट सूची जारी नहीं की है.

दसवीं और 12वीं के लिए इस साल कुल 56,03,813 छात्र-छात्राओं ने  पंजीकरण कराया था. बारहवीं कक्षा के कुल 26,09,501 विद्यार्थियों में से 25,54,813 विद्यार्थी इस साल पास हुए हैं.

बता दें कि दसवीं कक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. 10वीं में इस साल 99.52 प्रतिशत लड़के और 99.55 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में .03 फीसदी ज्यादा है. दसवीं कक्षा में 29,96,031 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 29,82,055 पास हुए हैं. दसवीं और बारहवीं के छात्र upmsp.edu.in और upresults.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि माईरिजल्टप्लस पर बिना किसी देरी के सबसे पहले यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाता है. अगर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो जाती है, तो अभ्यर्थी इस लिंक upresults.nic.in के जरिए बिना किसी रुकावट के अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

गौरतलब है कि इस साल बोर्ड ने कोरोना वायरस की वजह से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के जरिए दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट तैयार किया है.

ये भी पढ़ें: CBSE Class 12 Result 2021 - 12वीं का रिजल्ट घोषित, आसान तरीके से फटाफट चेक करें अपने नंबर

Tags

Share this story