यूपी बोर्ड ने आगामी परीक्षाओं के लिए तैयारी पुख्ता की, बनाए जाएँगे 8,000 परीक्षा केंद्र

 
यूपी बोर्ड ने आगामी परीक्षाओं के लिए तैयारी पुख्ता की, बनाए जाएँगे 8,000 परीक्षा केंद्र

U.P Board Exams: देशभर में बोर्ड परीक्षाओं के दिन नजदीक आ रहे हैं. कोरोना के साए में कुछ राज्यों ने परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ा दी है. सामान्य वातावरण में जहाँ बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-मार्च के महीने में शुरू हो जाया करती थीं, वही कोरोना काल में कई राज्यों में परीक्षा अप्रैल से शुरू होगी. देश की सबसे बड़ी परीक्षा बोर्ड, यानी कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10 वीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 24 अप्रैल से आयोजित की जाएगी. वही इस दौरान लगभग 8,000 परीक्षा केन्द्रों पर छात्र परीक्षाएं देंगे.

बता दें कि दोनों बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा दो पालियों में केन्द्रों पर आयोजित होंगी. सुबह का सत्र 8 बजे से लेकर 11:15 मिनट तक चलेगा और दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5:15 तक खत्म होगा. इस साल करीब 56, 03, 813 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है.

WhatsApp Group Join Now

आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने जानकारी दी कि इस साल 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए 56 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया है. इसमें 29, 94, 312 विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा के लिए और 26,09,501 विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. उनके मुताबिक इस साल राज्य में कुल 8,514 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाएँगे जहाँ बोर्ड परीक्षाएं सुचारू रूप से आयोजित किये जाएँगे.

बता दें कि बोर्ड परीक्षा पर अधिकारीयों की पैनी नजर रहेगी. इसके लिए परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकॉर्डर और राउटर का भी इंतजाम किया जाएगा. कोरोना प्रसार को रोकने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में डीबीएसई हुआ पंजीकृत, आधिकारिक नोटिफिकेशन जल्दी होगा जारी: डीओई

Tags

Share this story