UP Education News: मदरसों में लागू होगा एनसीईआरटी सिलेबस, बोर्ड ने शुरू की तैयारी

 
UP Education News: मदरसों में लागू होगा एनसीईआरटी सिलेबस, बोर्ड ने शुरू की तैयारी

UP Education News : उत्तर प्रदेश के मदरसों में अब मॉर्डर्न शिक्षा दी जाएगी. उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड इस साल एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करेगा. उत्तर प्रदेश के मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को धार्मिक शिक्षा के साथ साथ आधुनिक शिक्षा भी दी जाएगी. मदरसा बोर्ड ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा है कि नए शैक्षणिक वर्ष में यूपी के मदरसों में एनसीईआरटी सिलेबस लागू किया जाएगा.

मदरसों में लागू होंगी प्राइमरी कक्षाएं (UP Education News)

मदरसा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि मार्च से यूपी के मदरसों में मार्च से केजी, एलकेजी और यूकेजी जैसी प्री-प्राइमरी कक्षाएं भी शुरू होंगी. इससे पहले उत्तराखंड वफ्फ बोर्ड ने भी इस साल से राज्य में मदरसों के लिए एनसीईआरटी सिलेबस और ड्रेस कोड लागू करने की घोषणा की थी. उन्होंने बताया कि नया सिलेबस मार्च में जारी किया जाएगा. नए सिलेबस में मदरसा छात्रों को कंप्यूटर, गणित और विज्ञान जैसे विषय भी पढ़ने को मिलेंगे.

WhatsApp Group Join Now
UP Education News: मदरसों में लागू होगा एनसीईआरटी सिलेबस, बोर्ड ने शुरू की तैयारी

प्रतिदिन एक घंटे दी जाएगी धार्मिक शिक्षा

उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद ने घोषणा की है कि मदरसे में प्रतिदिन एक घंटे धार्मिक शिक्षा दी जाएगी. इसकी क्लास सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक चलेगी. इसके बाद सामान्य कक्षाएं सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेंगी.

योगी सरकार श‍िक्षा के क्षेत्र में ला रही क्रांतिकारी परिवर्तन

अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है। अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ दिलाने के लिए हमें हर संभव कार्य करना चाहिए। यह प्रयास हो कि अधिक से अधिक बच्चे शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े और अपना उज्जवल भविष्य बनाएं। 

ये भी पढ़ें: India Post Recruitment 2023- 8वीं पास लोगों के लिए डाकघर में निकली भर्ती! जानें कैसे करें आवेदन और कितना मिलेगा वेतन?

Tags

Share this story