UP Government Job 2023: योगी सरकार करने जा रही हजारों पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन?

 
UP Government Job 2023: योगी सरकार करने जा रही हजारों पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन?

UP Government Job 2023: नौकरी तलाश करने वालों के लिए नया साल उम्मीद भरा होगा. पुल‍िस पीएसी व फायर सर्व‍िस में भर्ती का मौका मिलेगा. नए साल पर यूपी सरकार की तरफ से इन पदों पर भर्तियां दी जाएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरक्षी नागरिक पुलिस (UP Police Recruitment 2023), आरक्षी पीएसी व फायरमैन के 35757 पदों पर भर्ती करने की तैयारी की जा रही है.

32000 पद नागरिक पुलिस के (UP Government Job)

भर्ती बोर्ड को इन वैकेंसी की जानकारी दे दी गई है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इन 35 हजार से ज्यादा पदों में 32000 पद नागरिक पुलिस के होंगे. लगभग तीन हजार पदों पर उपनिरीक्षक की भर्ती कराने के लिए भी तैयारी की जा रही है.

WhatsApp Group Join Now

दमकल विभाग होगा सशक्त

फायरमैन के पदों पर भर्ती दमकल विभाग को और सशक्त बनाने के लिए की जाएगी. दरअसल सीएम योगी अग्नि सुरक्षा प्रबंधों को लेकर कड़े निर्देश दे चुके हैं.

केजीएमयू में होगी इन पदों पर भर्ती

केजीएमयू में शैक्षणिक संवर्ग में ब्रॉड स्पेशियलिटी के चिकित्सा शिक्षकों के 434 और रेजिडेंट के 607 पदों का सृजन किया गया है। वहीं, सुपर स्पेशियलिटी के 81 शिक्षक और 134 रेजिडेंट के पद सृजित किए गए हैं। इसके अलावा गैर शैक्षणिक संवर्ग में 7,669 नियमित और आउट सोर्सिंग के 11,77 पद हैं।

UP Government Job 2023: योगी सरकार करने जा रही हजारों पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन?

आयुर्विज्ञान संस्थान में इतने पदों पर निकली भर्ती

डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कुल 3,862 पद सृजित किए गए हैं। इनमें शैक्षणिक संवर्ग में सामान्य विशिष्टता वाले 680 चिकित्सा शिक्षक और रेजिडेंट के पदों का सृजन किया गया है। वहीं, सुपर स्पेशियलिटी के 123 चिकित्सा शिक्षक और रेजिडिंट के पद सृजित किए गए हैं। गैर शैक्षणिक संवर्ग में 2,751 नियमित और 308 आउटसोर्सिंग के पद सृजित किए गए हैं।

आवेदन नए साल 2023 में (UP Government Job)

आरक्षी नागरिक पुलिस, आरक्षी पीएसी व फायरमैन के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में डीजी उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड आरके विश्वकर्मा के हवाले से दी गई है. इन पदों के लिए आवेदन नए साल 2023 में जनवरी में लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: NVS CBT Admit Card 2022- आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, जानें कब और कहां होगी परीक्षा

Tags

Share this story