UP NEET PG Counselling 2022: एमडी से लेकर एमडीएस तक कैसे लें दाखिला,जाने रजिस्ट्रेशन का सही प्रोसेस

 
UP NEET PG Counselling 2022: एमडी से लेकर एमडीएस तक कैसे लें दाखिला,जाने रजिस्ट्रेशन का सही प्रोसेस

उत्तर प्रदेश के गवर्नमेंट और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए नीट पीजी काउंसलिंग (UP NEET PG Counselling 2022) की शुरुआत आज यानी 26 सितंबर 2022 दिन सोमवार से हो गई है.

ऐसे करें UP NEET PG Counselling 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन

शैक्षिक सत्र 2022-23 में एमडी, एमएस, डिप्लोमा, डीएनबी और एमडीएस कोर्सेज में दाखिले के लिए अभ्यर्थी आनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट http://upneet.gov.in के माध्यम से सोमवार दोपहर दो बजे से 28 सितंबर को दोपहर दो बजे तक करा सकेंगे।

देनी होगी इतनी रजिस्ट्रेशन फीस

वे कैंडिडेट्स जिनका सेलेक्शन नीट पीजी 2022 परीक्षा में हो गया है, वे एडमिशन पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें तीन हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस भरनी होगी. ये भी जान लें कि पहले चरण की काउंसलिंग 8 अक्टूबर 2022 के दिन पूरी होगी.

इतनी सीटों के लिए होगा रजिस्ट्रेशन

इस काउंसलिंग के द्वारा यूपी में उपलब्ध कुल 2800 सीटों पर कैंडिडेट्स को एडमिशन मिलेगा. काउंसलिंग में भाग लेने के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके द्वारा कैंडिडेट्स एमडी, एमएस, डीएनबी जैसे विभिन्न पीजी कोर्सेस में एडमिशन ले पाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

ये है UP NEET PG Counselling 2022 की लास्ट डेट

काउंसलिंग में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और रजिस्टर कराने की लास्ट डेट 28 सितंबर 2022 है. इस तारीख को दोपहर दो बजे तक अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि काउंसलिंग में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स को अपनी सीट पक्की करने के लिए सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी.

देनी होगी इतनी सिक्योरिटी मनी

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में की सिक्योरिटी मनी 30 हजार रुपए है. प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की एमडी और एमएस कोर्स के लिए सिक्योरिटी मनी दो लाख रुपए है. कैंडिडेट्स आज से लेकर 29 सितंबर 2022 तक सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. जो कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन कराने से लेकर सिक्योरिटी मनी तक जमा करने तक पूरा प्रॉसेस कंप्लीट करेंगे उनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

इस दिन होगी मेरिट लिस्ट जारी

पहली मेरिट लिस्ट 29 सितंबर के दिन जारी होगी. अपने मन के कॉलेज में सीटों का ऑनलाइन सेलेक्शन कैंडिडेट्स 29 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 के बीच कर सकेंगे. इसके और मेरिट लिस्ट के आधार पर लास्ट रिजल्ट आएगा.

इस दिन से शुरू होगी दाखिले की प्रवेश काउंसिलिंग

प्रदेश में राजकीय व निजी क्षेत्र के नर्सिंग कालेजों, संस्थानों व विश्वविद्यालयों में बीएससी नर्सिंग व पोस्ट बेसिक नर्सिंग पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्रवेश काउंसिलिंग छह अक्टूबर से शुरू होगी। अभ्यर्थियों से 500 रुपये पंजीकरण फीस व पांच हजार रुपये सिक्योरिटी मनी ली जाएगी।

ये भी पढ़ें: SAIL Recruitment 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन,जानें कैसी होगी चयन प्रक्रिया

Tags

Share this story