UP Teaching Vacancy 2021: यूपी में शिक्षकों की भर्ती शुरू होगी,यूपीटीईटी 2020 के बाद हो सकता है ऐलान

 
UP Teaching Vacancy 2021: यूपी में शिक्षकों की भर्ती शुरू होगी,यूपीटीईटी 2020 के बाद हो सकता है ऐलान

UP Teaching Vaccancy 2021: यूपी में सरकार बेरोजगार युवाओं को नए सौगात देने जा रही है. योगी सरकार बेरोजगारों के लिए नए रोजगार का सृजन करेगी. दरअसल, राज्य के प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षकों के कुल 51,112 पद खाली हैं. इन रिक्त पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी (UP Teaching Vacancy 2021) का ऐलान किया जा सकता है.

राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय में पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी. सरकार ने कहा था की राज्य में बहुत जल्द शिक्षकों की भर्ती निकाली जाएगी. बुनियादी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2021 (यूपीटीईटी) के संपन्न होने के ठीक बाद इन पदों पर भर्ती शुरू कर दी जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

बता दें यूपी टीईटी की परीक्षा 25 जुलाई को होनी है और इसके बाद इन भर्तियों का ऐलान कर दिया जाएगा. परीक्षा परिणाम आते ही जूनियर हाईस्कूल और प्राइमरी स्कूलों में खाली पड़े पदों पर भर्ती शुरू होगी.

वही उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा पास करने वालों के लिए भर्ती बिना टीईटी के ही कराए जाने का निर्णय किया गया है. हालांकि प्राइमरी विद्यालयों के लिए टीईटी पास करना जरूरी है. मिल रही जानकरी के मुताबिक इस वेकेंसी का ऐलान जुलाई अंत या अगस्त की शुरुआत में किया जा सकता है. योगी सरकार वैकेंसियों और इसके तहत होने वाली नियुक्तियों को विधानसभा चुनाव से पहले ही निपटने की तैयारी में लगी है.

बेरोजगारी है बड़ा मुद्दा

बता दें कि डीएलएड के अभ्यर्थी बीते कई सालों से पक्की नौकरी की आस में बैठे हुए हैं. योगी सरकार ने 69000 शिक्षक भर्ती पूरी होने के बाद इन नयी भर्तियों को शुरू करने का वादा किया था. लेकिन, ये वेकेंसी अभी तक रुकी हुई है और करीब दो लाख से अधिक अभ्यर्थी पक्की नौकरी का इन्तजार कर रहे हैं. इनके अलावा शिक्षामित्र के अभ्यर्थी भी इस भर्ती के आने का इन्तजार कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने बीते 18 नवंबर को शिक्षामित्रों की भर्ती का आदेश दिया है. पिछली 68,500 और 69,000 टीचिंग भर्ती में सिर्फ 15 हजार शिक्षामित्रों को ही पक्की नौकरी मिल सकी है.

UPTET 2021 का इंतजार

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 की परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित होने वाली है. ये परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक परीक्षा होगी और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से शाम पांच बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा का रिजल्ट 20 अगस्त को आएगा जिसके ठीक बाद इन वेकेंसी की घोषणा किया जाना तय है. यूपीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन 18 मई दोपहर से शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें: TISSNET Results: राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के परिणाम आने में देरी, अभ्यर्थी 25 मार्च को देख सकेंगे रिजल्ट

Tags

Share this story