UPSC Interview Questions: ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं?

 
UPSC Interview Questions: ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं?

UPSC Interview Questions: यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करके IAS या IPS बनना हर एक विद्यार्थी का सपना होता है. लेकिन कई बार देखा गया है कि इंटरव्यू के वक्त पूछे गए सवालों से विद्यार्थी चकमा खा जाते हैं और अपने लक्ष्य को हासिल नही कर पाते हैं. तो जानते हैं कि आखिर इंटरव्यू के दौरान कैसे सवाल पूछे जाते हैं जिन्हें सुनकर विद्यार्थी का सिर चकरा जाता है. आज हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे सवाल जिन्हें आप हमारी वेबसाइट से पढ़कर बड़ी आसानी से अपने दिमाग में बिठा सकते हैं और अपने इंटरव्यु को क्रैक कर सकते हैं.

UPSC Interview Questions

तो आइये जानते है कुछ आसान से सवालों के बारे में 

Q. ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है मगर रहती घर में है?

A. नमक

Q. भारत के किस शहर को राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा कहा जाता है?

A. उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को

Q. दुनिया का सबसे अमीर देश कौन सा है?

A. कतर 

Q. ऐसी कौन सी कली है जो कभी खिलती नहीं है?

WhatsApp Group Join Now

A. छिपकली

Q. वो कौन सा जानवर है जो 30 फीट तक की छलांग मार सकता है?

A. कंगारू

Q. हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?

A. फिनलैंड 

Q. अमूल कंपनी का पूरा नाम क्या है?

A. आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड

Q. वो कौन सी चीज है जिसका नाम लेते ही वो टूट जाती है?

A. खामोशी

Q. ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं?

A. ऑक्टोपस

Q. कागज का अविष्कार किस देश में हुआ था?

A. चीन

यह भी पढ़ें - Interview Question : भारत की अंतिम सड़क का क्या नाम है और ये कहां पर स्थित है?

Tags

Share this story