comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
Homeशिक्षाUPSC Interview Question: ऐसी कौन सी कली है जो कभी खिलती नहीं है?

UPSC Interview Question: ऐसी कौन सी कली है जो कभी खिलती नहीं है?

Published Date:

UPSC Interview Question: IAS और IPS बनना हर नवयुवा का सपना होता है. जो जी जान से मेहनत करते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते है कि, आखिर इंटरव्यु के दौरान अमुनन कैसे सवाल पुछे जाते हैं.

दरअसल सवाल तो बेहद आसान होते है लेकिन डर के कारण लोगों को सवाल सुनकर उनका सिर चकरा जाता है. जो सवाल इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते वो बेहद सरल और साधारण होते हैं. जोकि आं दिनचर्या में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसी से उम्मीदवारों का IQ परीक्षण किया जाता है.

जिससे आपके दिमाग की उपस्थिति की जांच की जाती है. लेकिन कुछ सवालों को आप हमारे यहां पढ़कर उसे बड़ें आसानी से अपने दिमाग में बिठा सकते है. जिससे लंबे समय तक आपको याद रहे और आप जल्द ही इंटरव्यु करेर्क कर लें.

UPSC Interview Question:

UPSC Interview Questions
image credit: Pixabay

तो आइये जानते है कुछ आसान से सवालों के बारे में 

Q. यदि आप टेलिफोन के डायलिंग पैड के सारे अंकों का गुणा करें तो क्या आएगा?

A. शून्य यानी जीरो

Q. पत्नी का कौन-सा रुप कभी नहीं देख सकता पति?

A. वो रूप है विधवा रूप

Q. अगर पंखे को 4 नंबर पर चलाने के बजाए एक नंबर पर चलाया जाए तो बिजली का बिल कम आएगा या ज्यादा?

A. बराबर बिल आएगा

Q. ऐसी कौन सी कली है जो कभी खिलती नहीं है?

A. छिपकली

Q. वो कौन सा जानवर है जो 30 फीट तक की छलांग मार सकता है?

A. कंगारू

Q. हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?

A. फिनलैंड 

Q. अमूल कंपनी का पूरा नाम क्या है?

A. आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड

Q. दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा कहां पर स्थित है?

A. मास्को का लाल चौक चौराहा

Q. ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं?

A. ऑक्टोपस

यह भी पढ़ें – Q&A : ऐसा कौन सा देश है जहां लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...