UPSC Interview Question: ऐसी कौन सी कली है जो कभी खिलती नहीं है?

IAS Interview Questions

pixabay

UPSC Interview Question: IAS और IPS बनना हर नवयुवा का सपना होता है. जो जी जान से मेहनत करते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते है कि, आखिर इंटरव्यु के दौरान अमुनन कैसे सवाल पुछे जाते हैं.

दरअसल सवाल तो बेहद आसान होते है लेकिन डर के कारण लोगों को सवाल सुनकर उनका सिर चकरा जाता है. जो सवाल इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते वो बेहद सरल और साधारण होते हैं. जोकि आं दिनचर्या में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसी से उम्मीदवारों का IQ परीक्षण किया जाता है.

जिससे आपके दिमाग की उपस्थिति की जांच की जाती है. लेकिन कुछ सवालों को आप हमारे यहां पढ़कर उसे बड़ें आसानी से अपने दिमाग में बिठा सकते है. जिससे लंबे समय तक आपको याद रहे और आप जल्द ही इंटरव्यु करेर्क कर लें.

UPSC Interview Question:

image credit: Pixabay

तो आइये जानते है कुछ आसान से सवालों के बारे में 

Q. यदि आप टेलिफोन के डायलिंग पैड के सारे अंकों का गुणा करें तो क्या आएगा?

A. शून्य यानी जीरो

Q. पत्नी का कौन-सा रुप कभी नहीं देख सकता पति?

A. वो रूप है विधवा रूप

Q. अगर पंखे को 4 नंबर पर चलाने के बजाए एक नंबर पर चलाया जाए तो बिजली का बिल कम आएगा या ज्यादा?

A. बराबर बिल आएगा

Q. ऐसी कौन सी कली है जो कभी खिलती नहीं है?

A. छिपकली

Q. वो कौन सा जानवर है जो 30 फीट तक की छलांग मार सकता है?

A. कंगारू

Q. हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?

A. फिनलैंड 

Q. अमूल कंपनी का पूरा नाम क्या है?

A. आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड

Q. दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा कहां पर स्थित है?

A. मास्को का लाल चौक चौराहा

Q. ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं?

A. ऑक्टोपस

यह भी पढ़ें – Q&A : ऐसा कौन सा देश है जहां लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?

Exit mobile version