{"vars":{"id": "109282:4689"}}

UPSC Interview Questions: हम पानी क्यों पीते हैं?

 

UPSC Interview Questions: UPSC परीक्षा को पास कर IAS आधिकारी बनने का सपना लाखों विद्यार्थी देखते हैं. इनमें से कई विद्यार्थी UPSC द्वारा आयोजित प्री और मेंस की परीक्षा पास भी कर लेते हैं लेकिन कई बार इंटरव्यू के वक़्त पूछे गये सवाल से विद्यार्थी की राह में रुकावट उत्पन हो जाती हैं. ऐसे बहुत से प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थी का आईक्यू और जनरल नॉलेज चेक करने के लिए उनसे इस तरह के सवाल पूछे जाते है. कई बार विद्यार्थी इन सवालों का जवाब नहीं दे पाते और इंटरव्यू तक पहुचंने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं ले पाते. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये हैं जो UPSC व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.

UPSC Interview Questions

तो आइये जानते हैं कुछ आसान से सवालों के बारे में

सवाल: ताजमहल आगरा से  पहले कहां बनने वाला था?
जवाब: ऐसा कहा जाता है कि इसका निर्माण मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में होने वाला था लेकिन मिट्टी में दीमक की समस्या के कारण उसे आगरा शिफ्ट कर दिया गया था.

सवाल: कम्प्यूटर, डांस औऱ साहित्य में क्या चीज कॉमन है?
जवाब: अनुशासन, कम्प्यूटर सीखने के लिए अनुशासन चाहिए, डांस के लिए भी और साहित्य पढ़ने के लिए भी. 

सवाल: वन और जंगल क्या अंतर है?
जबाव: वन को एक छोटे से क्षेत्र में तैयार किया जा सकता है लेकिन जंगल प्राकृतिक हैं. 

सवाल: 10 रुपए में ऐसा क्या खरीदा जाए कि पूरा कमरा भर जाए?
जवाब: 10 रुपए में धूपबत्ती या फिर मोमबत्ती खरीदूंगा जिससे उसकी रोशनी और सुगंध से पूरा घर भर जाएगा.

सवाल: वह कौन सी चीज़ है,‌ जो खाने के लिए खरीदी जाती है लेकिन खाई नहीं जाती है?
जवाब: प्लेट.

सवाल: वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?
जवाब: भालू.

सवाल. हम पानी क्यों पीते हैं?
जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते.

सवाल: वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब: कंगारू चूहा.

सवाल: किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
जवाब: स्विट्जरलैंड.

यह भी पढ़ें: IAS Interview Questions- ऐसी कौन सी चीज है जो ठंड में भी पिघल जाती है?