comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
Homeशिक्षाUPSC Interview Questions: ऐसा जानवर जो कभी उबासी नहीं लेता है?

UPSC Interview Questions: ऐसा जानवर जो कभी उबासी नहीं लेता है?

Published Date:

UPSC Interview Questions: UPSC परीक्षा को पास कर IAS आधिकारी बनने का सपना लाखों विद्यार्थी देखते हैं. इनमें से कई विद्यार्थी UPSC द्वारा आयोजित प्री और मेंस की परीक्षा पास भी कर लेते हैं लेकिन कई बार इंटरव्यू के वक़्त पूछे गये सवाल से विद्यार्थी की राह में रुकावट उत्पन हो जाते हैं. ऐसे बहुत से प्रितियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थी का आईक्यू और जनरल नॉलेज चेक करने के लिए उनसे इस तरह के सवाल पूछे जाते है. कई बार विद्यार्थी इन सवालों का जवाब नहीं दे पते और इंटरव्यू तक पहुचंने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं ले पाते. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये हैं जो UPSC व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.

UPSC Interview Questions

IAS Interview Questions
image credit: Pixabay

तो आइये जानते हैं कुछ आसान से सवालों के बारे में

सवाल: एक दिन में एक आदमी ने दो शादियां की फिर भी कोई बवाल नहीं हुआ ऐसा क्यों?
जवाब: वो आदमी पंडित रहा होगा. इसी कारण से शादी करवाने के बाद कोई बवाल नहीं हुआ.
सवाल: चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाब:चाय पीने के बाद तुरंत पानी पीने से दांतों में पायरिया रोग के होने की संभावना बढ़ जाती है इसके साथ ही पाचन क्रिया खराब होने का भी डर रहता है।  
सवाल: इंसान बिना दिल के कितने दिन जिंदा रह सकता है. 
जवाब: बिना दिल के इंसान का जीवित रहना किसी चमत्कार से कम नहीं होता है लेकिन अमेरिका में एक शख्स बिना दिल के डेढ़ साल तक जिंदा रहा था यह किसी चमत्कार से कम नही हैं. 
सवाल:  हंसाने वाली गैस का रसायन नाम क्या है.
जवाब: नाइट्रस ऑक्साइड
सवाल: बीस का सर काट लिया ना मारा ना खून किया ?
जवाब: नाखून.
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है, जो लड़की नाम भी है और उसके श्रृंगार के भी काम आती है ?
जवाब: पायल लड़की का नाम होता है. साथ ही वह लड़की के श्रृंगार के काम में भी आती है.
सवाल: ऐसा जानवर जो कभी उबासी नहीं लेता है?
जवाब: जिराफ.
सवाल:ऐसा कौन सा राष्ट्र है जो सिंथेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक है?
जवाब- संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
सवाल: कान के कितने भाग होते हैं?
जवाब:आउटर, मिडिल और इनर.

यह भी पढ़ें: IAS Interview Questions- ऐसी कौन सी चीज है जो एक महिला अपने पति को नहीं दे सकती है?

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Mahindra Thar 2023: Maruti Suzuki Jimny को धूल चटाने आ रही नई थार, तगड़ा होगा पॉवरट्रेन

Mahindra Thar 2023: Mahindra Auto की कई बेहतरीन गाड़ियां...

Upcoming Bikes: सड़कों पर धूल उड़ाने जल्द आ रहीं ये बेहतरीन बाइक्स, गजब का मिलेगा पॉवरट्रेन

Upcoming Bikes: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन बाइक्स उपलब्ध...

Suryakumar Yadav के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के...