UPSC Interview Questions: UPSC परीक्षा को पास कर IAS आधिकारी बनने का सपना लाखों विद्यार्थी देखते हैं. बता दें कि बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थी का आईक्यू और जनरल नॉलेज चेक करने के लिए उनसे इस तरह के सवाल पूछे जाते है. कई बार विद्यार्थी इन सवालों का जवाब नहीं दे पाते और इंटरव्यू तक पहुचंने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं ले पाते. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये हैं जो UPSC व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
UPSC Interview Questions
तो आइये जानते हैं कुछ आसान से सवालों के बारे में
सवालः सबसे बड़ा अंडा किस पक्षी का होता है?
जवाबः शुतुरमुर्ग
सवालः कटा हुआ सेब भूरा क्यों होने लगता है?
जवाबः आयरन के कारण
सवालः ऐसा कौन सा जीव है जो बिना खाए-पिए जीवित रह सकता है?
जवाबः जुगनू
सवालः दुनिया का एकमात्र तैरता डाकघर कहां पर स्थित है?
जवाबः कश्मीर की डलझील में
सवालः ऐसा कौन सा अंधेरा है जो रोशनी से बनता है?
जवाबः परछाई
सवालः ऐसा देश जिसका कोई राष्ट्रगान नहीं है?
जवाबः साइप्रस
सवालः सबसे लंबा राष्ट्रगान किस देश का है?
जवाबः ग्रीस
सवालः सबसे छोटा राष्ट्रगान किस देश का है?
जवाबः युगांडा
सवालः सबसे लंबा देश कौन सा है?
जवाबः चिली
सवालः सबसे बड़ा देश कौन सा है?
जवाबः रूस
यह भी पढ़ें: UPSC Interview Questions- क्या आप जानते हैं बाबर की पुत्री का क्या नाम था?