इन टिप्स की मदद से करें SSC CGL परीक्षा की तैयारी

 
इन टिप्स की मदद से करें SSC CGL परीक्षा की तैयारी

सरकारी नौकरी का सपना देखने वाला छात्र SSC द्वारा आयोजित CGL की परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहता है. यह एक बहुत अच्छा विकल्प भी है. इस परीक्षा में प्रवेश करने लिए आपके आपके पास स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है. आज हम इसी तरह के कुछ बुद्धिमान विद्यार्थियों के लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए है. यदि आप इन पर अमल करते हैं तो परीक्षा उत्तीर्ण करने में आसानी रहेगी.

SSC CGL की परीक्षा उत्तीर्ण करने की टिप्स

एग्जाम के पैटर्न को समझे

SSC CGL की परीक्षा 4 चरणों में पूर्ण होती है. इसके प्रथम और द्वितीय चरण में कंप्यूटर से सम्बंधित परीक्षा होती है. इनमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी होता है. इन चरणों में उत्तीर्ण होने के बाद विद्यार्थी तृतीय चरण में प्रवेश करता है. तीसरे चरण में लिखित परीक्षा होती है. जिसमें मुख्यतः निबंध व पत्र लेखन कराया जाता है. इसको उत्तीर्ण करने के बाद चतुर्थ चरण में कंप्यूटर स्किल्स और डेटा एंट्री स्पीड का टेस्ट लिया जाता है.

WhatsApp Group Join Now

अंग्रेजी भाषा पर पकड़ बनाएं

CGL की परीक्षा में वैसे भी सभी विषय अत्यंत महत्वपूर्ण होते है किंतु छात्रों को अच्छे अंक की प्राप्ति व परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अंग्रेजी विषय पर अच्छा पकड़ बनानी चाहिए. पहले चरण की परीक्षा में सभी विषयों से 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं. और दूसरे चरण में सिर्फ अंग्रेजी विषय से ही 200 प्रश्न पूछे जाते हैं. जिनको हल करने के लिए 2 घण्टे का समय दिया जाता है.

गणित की तैयारी कैसे करें

गणित विषय की तैयारी NCERT की किताब से ही करें. किन्तु छात्र कई सारी किताबों से पढ़ने की कोशिश करते हैं और वह कंफ्यूज हो जाते हैं. इसलिए गणित विषय की तैयारी के लिए सिर्फ NCERT की किताबों से ही अध्ययन करें.

टाइम मैनेजमेंट

किसी भी प्रतियोगिता की तैयारी करने के लिए टाइम मैनेजमेंट करना अति आवश्यक होता है. आपको पता होना चाहिए कि आपको दिन के 24 घण्टे किस प्रकार व्यतीत करने हैं. किस विषय को कितना समय देना है.

यह भी पढ़ें: NEET की परीक्षा उत्तीर्ण किए बिना मेडिकल में करिअर बना सकते हैं, जानिए कैसे

Tags

Share this story