CBSE STEM Subjects में लाएगा दो स्तर, छात्रों को मिलेगा करियर के अनुसार विकल्प

 
CBSE STEM Subjects में लाएगा दो स्तर, छात्रों को मिलेगा करियर के अनुसार विकल्प

नई दिल्ली — सीबीएसई (CBSE) अब 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए STEM यानी साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स विषयों को दो स्तरों पर लागू करने की योजना बना रहा है — बेसिक और एडवांस। यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अंतर्गत किया जा रहा है और इसे 2026-27 सत्र से लागू किया जाएगा।

इस फैसले से छात्रों को अपनी रुचियों और करियर लक्ष्यों के अनुसार विषय का चुनाव करने की आज़ादी मिलेगी। अब किसी छात्र को सिर्फ इसलिए कठिन विषय नहीं पढ़ना होगा क्योंकि वह सिलेबस में अनिवार्य है।

पहले 10वीं में भी आ चुका है दो-स्तरीय मैथ्स का मॉडल

सीबीएसई इससे पहले 10वीं कक्षा में भी गणित को स्टैंडर्ड और बेसिक स्तर पर पेश कर चुका है, जिससे उन छात्रों को मदद मिली जो आगे गणित नहीं लेना चाहते थे, लेकिन अच्छे अंकों से पास होना जरूरी था।

WhatsApp Group Join Now

अब STEM पर भी यही मॉडल लागू होगा

सीबीएसई ने पहले ही 9वीं और 10वीं में साइंस और सोशल साइंस के लिए दो-स्तरीय मॉडल को मंजूरी दी थी। अब वही मॉडल 11वीं-12वीं में साइंस और मैथ्स जैसे विषयों पर लागू करने की तैयारी है।

बेसिक स्तर उन छात्रों के लिए होगा जो इन विषयों को आगे नहीं पढ़ना चाहते, जबकि एडवांस लेवल मेडिकल, इंजीनियरिंग या अन्य साइंस-आधारित करियर चुनने वाले छात्रों के लिए उपयोगी रहेगा।

स्कूलों को करनी होंगी तैयारियां

यदि यह फैसला लागू होता है, तो स्कूलों को दोनों लेवल के लिए अलग-अलग क्लास और शिक्षकों की ट्रेनिंग की व्यवस्था करनी होगी, ताकि दोनों स्तर की पढ़ाई प्रभावशाली ढंग से करवाई जा सके।

NCERT की किताबों पर भी निर्भर है समय-सीमा

NEP और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (NCFSE) 2023 के तहत NCERT पहले से 1 से 7वीं तक की नई किताबें जारी कर चुका है। 9वीं और 11वीं की किताबें इस साल के अंत तक आने की संभावना है, जिसके बाद यह बदलाव लागू किया जाएगा।

Tags

Share this story