JEE Advanced Result 2023: जेईई परीक्षा का रिजल्ट जारी, हैदराबाद के विलला चिदविलास रेड्डी ने किया टॉप

JEE Advanced Result 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहटी जल्द ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने जेईई एडवांस्ड परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट – jeeadv.ac.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार हैदराबाद के विलला चिदविलास रेड्डी ने जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने 360 अंकों में 341 अंक हासिल किए हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 4 जून के दिन दो शिफ्टों में किया गया था. पहली शिफ्ट का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर में 2.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक किया गया था. बता दें कि जेईई एडवांस के दोनों पेपरों में 1 लाख 80 हज़ार 372 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 43 हज़ार 773 छात्रों ने क्वालीफाई किया है.गौरतलब है कि रिस्पांस शीट पहले ही 9 जून के दिन आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज की जा चुकी है. वहीं आंसर-की 11 जून को जारी की गई थी जिन पर आपत्ति 12 जून तक मांगी गई थी.
इन स्टेप्स से चेक करें JEE Advanced Result 2023
- नतीजे जारी होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeeadv.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको JEE Advanced 2023 Result लिंक दिखेगा. इस पर क्लिक करें (ऐसा तब होगा जब नतीजे जारी हो जाएंगे).
- इतना करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज पर अपने डिटेल डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और एक हार्डकॉपी निकाल लें.
यह भी पढ़ें – Interview Question : कौन-सा देश यूरोप और एशिया दोनों महादेशों में बसा हुआ है?