{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Adipurush Cast Fees: एक्टर प्रभास ने राम भगवान बनने के लिए ली मोटी रकम, बाकी स्टारकास्ट को मिले इतने रुपए

 

Adipurush Cast Fees: एक्टर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर यह पोस्टर छाया हुआ है. हालांकि जब आदिपुरुष का टीजर रिलीज किया गया था तो इसे लेकर काफी विवाद हुआ था. वहीं सोशल मीडिया पर भी इसके VFX का जमकर मजाक उड़ाया गया था. विवादों के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया. लेकिन क्या आपको पता है की फिल्म के सभी किरदारों ने कितनी फीस ली है?

एक्टर प्रभास और सैफ अली खान को मिले इतने रुपए

ओम रावत द्वारा निर्देशित आदिपुरुष काफी भारी-भरकम बजट में बनी है और इस फिल्म के लिए लीड एक्टर प्रभास ने 100-150 करोड़ रुपए की मोटी रकम वसूली है. वहीं फिल्म के दूसरे लीड कैरेक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को 12 करोड़ रुपए दिए गए हैं. दोनों ही एक्टर्स की फीस में अंतर देख कर आप को भी अंदाजा लग गया होगा कि एक्टर प्रभास का स्टारडम कितना है. हालांकि सैफ अली खान भी एक बेहतरीन एक्टर हैं और लोग उनकी एक्टिंग के कायल हैं.

बाकी की स्टारकास्ट को मिली इतनी रकम

इस फिल्म में एक्टर प्रभास के साथ लीड रोल में कृति सेनन (Kriti Sanon) नजर आएंगी जिनकी फीस 3 करोड़ रुपए है‌ वहीं लक्ष्मण का किरदार निभा रहे सनी सिंह (Sunny Singh) को 1.50 करोड़ रुपए दिए गए. इसके अलावा फिल्म में सोनल चौहान भी नजर आएंगी जिन्होंने 50 लाख रुपए चार्ज किए हैं. हालांकि फिल्म के VFX पर सवाल उठने के बाद इसकी रिलीज डेट जनवरी से जून में बढ़ा दी गई हैं.

फिल्म के VFX का उड़ा था मजाक

टीजर देखने के बाद यूजर फिल्म के VFX को लेकर भी सोशल मीडिया पर जमकर उसका मजाक बना रहे थे. फिल्म को लेकर लोग कह रहे थे कि 'यह कार्टून फिल्म लग रही है'. एक यूज़र ने तो यहां तक कह दिया कि 'आदिपुरुष का टीजर देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि ब्रह्मास्त्र ने VFX पर बहुत मेहनत की है'. टीजर को देखने के बाद लोग यहां तक कह रहे हैं कि 'इससे अच्छी तो कार्टून फिल्म है'. एक यूजर ने लिखा कि 'बड़े बजट की कार्टून फिल्म'.

ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई