Adipurush Release Date: इन कारणों की वजह से मेकर्स को बढ़ानी पड़ी फिल्म की रिलीज डेट, बोले 'फैंस को नहीं करेंगे निराश'

 
Adipurush Release Date: इन कारणों की वजह से मेकर्स को बढ़ानी पड़ी फिल्म की रिलीज डेट, बोले 'फैंस को नहीं करेंगे निराश'

Adipurush Release Date: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prashas) की फिल्म आदि पुरुष (Adipurush) की रिलीज डेट बढ़ा दी गई है. फिल्म का टीजर आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे काफी ट्रोल किया. फिल्म के VFX से लेकर फिल्म के किरदारों पर भी सवाल उठाए गए. जहां सैफ अली खान के रावण लुक को लेकर लोगों में गुस्सा था वहीं फिल्म के VFX को लोगों ने कार्टून बताया. फिल्म के टीचर को लोगों ने इतना ट्रोल किया कि मेकर्स ने इसमें सुधार लाने के लिए फिल्म की रिलीज डेट को ही आगे बढ़ा दिया.

फिल्म के VFX का उड़ाया गया मजाक

टीजर देखने के बाद यूजर फिल्म के बीएफ एक्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर जमकर उसका मजाक बना रहे हैं. फिल्म को लेकर लोग कह रहे हैं कि यह कार्टून फिल्म लग रही है. एक यूज़र ने तो यहां तक कह दिया कि आदिपुरुष का टीजर देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि ब्रह्मास्त्र ने बीएफ एक्स पर बहुत मेहनत की है. टीजर को देखने के बाद लोग यहां तक कह रहे हैं कि इससे अच्छी तो कार्टून फिल्म है. एक यूजर ने लिखा कि बड़े बजट की कार्टून फिल्म.

WhatsApp Group Join Now

रावण के लुक को मुस्लिम धर्म से जोड़ा

फिल्म आदिपुरुष का टीजर (Adipurush Teaser) रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इस ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन ऐसा लग रहा है कि लोग इस फिल्म के टीजर से खुश नहीं हैं. डीजे देखने के बाद लोग सैफ अली खान के रावण लुक को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. रामायण में रावण को शिव भक्तों के रूप में दिखाया गया है लेकिन आदि पुरुष में सैफ अली खान एक खूंखार मुगल शासक की तरह दिखाई दे रहे हैं. सैफ अली खान के श्लोक को लोग अलाउद्दीन खिलजी, मोहम्मद गजनी, रिजवान और कई मुस्लिम नाम से ट्रोल कर रहे हैं.

हिंदुओं की भावनाओं को पहुंची ठेस

फिल्म के टीचर में रावण के लोग को किसी खौफनाक मुस्लिम शासक के रूप में दिखाने पर लोग इसे हिंदू धर्म का अपमान मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि रावण एक शिव भक्त थे लेकिन सैफ अली खान का लुक खूंखार मुस्लिम शासक के कारण दिखाया गया है. डीजे में रावण के वाहन पर भी लोगों ने नाराजगी जताई. लोगों ने कहा कि रावण का वाहन पुष्पक था ना कि कोई दैत्य. लोक रामानंद सागर की रामायण की तुलना आदि पुरुष से कर रहे हैं. खासकर रावण के लुक को लेकर यह फिल्म काफी ट्रोल की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Vikram Vedha Box Office Day 3: ऋतिक-सैफ की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Tags

Share this story