कोरोनकाल में एक बार फिर Akshay ने दिखायी दरियादिली, लोगो की मदद के लिए किया 1 करोड़ का दान

 
कोरोनकाल में एक बार फिर Akshay ने दिखायी दरियादिली, लोगो की मदद के लिए किया 1 करोड़ का दान

देश में एक बार फिर कोरोना वायरल (Corona Virus) ने दस्तक दी है. इस महामारी ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले रखा है अब ऐसे में सरकार की तरफ से कई कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है.

जी हां अब दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन की तारिफ आगे बढ़ाने का फैसला लिया और मुंबई समेत कई राज्यों में नाइट-डे कर्फ्यू तक लगाया गया है.

अब ऐसे में लॉकडाउन जैसी स्तिथि से निपटने के लिए और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए फिल्मी सितारों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. दरअसल अब बीते साल की तरह एक बार फिर बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी दरियादिली का परिचय दिया है.

https://twitter.com/GautamGambhir/status/1385930232784244737?s=20

उन्होंने सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की संस्था को एक करोड़ रुपए सहायता राशि दी है. बता दें कि इस बात का खुलासा गौतम गंभीर के उस ट्वीट ने किया जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा किया है. इस ट्वीट में गंभीर ने लिखा है, 'इस समय में हर मदद उम्मीद की एक किरण है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/akshaykumar/status/1385957279934009347?s=20

गौतम गंभीर फाउंडेशन के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने के लिए शुक्रिया. इससे जरूरतमंदों के लिए खाना, ऑक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था की जाएगी.'

वहीं इस ट्वीट के जवाब में खिलाड़ी कुमार ने एक बार फिर ऐसी बात लिख दी कि पढ़ने वाले इमोशनल हो गए. गंभीर के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए अक्षय ने लिखा, 'ये सच में बहुत मुश्किल समय है. मुझे खुशी है कि मैं मदद कर सकता हूं. उम्मीद है कि हम जल्द ही इस समय से बाहर आएंगे. सुरक्षित रहिए.'

फिलहाल अक्षय के इस कदम की लोग ट्विटर पर काफी तारीफ भी कर रहे हैं. अन्य एक्टर्स को भी उनसे सीखने की सलाह दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Sugandha Mishra और Sanket Bhosle की मेहंदी सेरेमनी का एक वीडियो आया सामने

Tags

Share this story