Anupama Spoiler Alert: अनुपमा (Anupama) सीरियल लोग काफी पसंद करते हैं और नए एपिसोड मैं आपको हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. एक और जहां माया अनुपमा की जिंदगी में जहर घोल रही है वहीं दूसरी ओर अनुपमा के बेटे तोषू (Toshu) जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं. ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है. वही मेकर्स ने अनुपमा का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है. आपको भी बताते हैं कि इस प्रोमो में क्या दिखाया गया.
जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे तोषू
अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो आप देख सकते हैं कि पूरा शाह परिवार तोषु को आईसीयू में देखकर दुख में डूब गया है. सभी लोग तोषू की यह हालत देखकर परेशान है वही अनुपमा का बेहद ही बुरा हाल है. ऐसे में अनुज अनुपमा को सांत्वना देता है और उसे वहीं अस्पताल में रुकने को बोलता है.
माया घोल रही अनुपमा की जिंदगी में ज़हर
जानू कम अपने बेटे को लेकर इतना परेशान है तो वही माया (Maya) धीरे-धीरे अनु के साथ साथ अनुज के दिल में भी जगह बनाने की कोशिश कर रही है. दोनों में आप देख सकते हैं कि अनुज छोटी अनु से पूछता है कि क्या आपने कुछ खाया तू छोटी है ना जवाब देते हुए कहती है कि यहां माया ने उसे सैंडविच बना कर खिलाया था. यह सुनकर अनुज हैरान रह जाता है.
छोटी अनु के दिल में बना रही माया
छोटी अनु अनुज (Anuj) से कहती है कि उसने एक पेंटिंग बनाई है क्या उसे वह दिखा सकती है. अनुजा बोलता है और अनु से पेंटिंग दिखाती है. अनुज पेंटिंग देखकर हैरान रह जाता है. दरअसल इस पेंटिंग में छोटी अनु अनुज और अनुपम के अलावा उन्होंने माया की फोटो भी बनाई है. अनुज यह सब देखकर हैरान रह जाता है और पेपर में माया की फोटो को मोड़ कर रख देता है. इसके बाद माया पेंटिंग को देखती है और पेपर को पूरा खोल देती है और खड़ी होकर कुछ सोचने लगती है
ये भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding: दूल्हे राजा की बारात की तैयारियां शुरू, घोड़ी से लेकर बैंड-बाजा सब हो चुका है रेडी