Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस का शो अनुपमा (Anupamaa) फैंस काफी पसंद करते हैं और इसकी अपडेट जानने के लिए बेकरार रहते हैं. बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा और अनुज के रिश्ते में दूरी बढ़ रही है और वही वनराज और काव्या के बीच झगड़े हो रहे हैं. अभी तक आपने देखा की माया अनुज और छोटी अनु के साथ पिकनिक पर जाती है जिससे अनुपमा काफी नाराज हो जाती है.
अनुपमा ने याद किया अपना पुराना दुख

अनुपमा वनराज को खरी-खोटी सुनाती है और कहती है कि भगवान ने पहली शादी गलती से लिख दी लेकिन दूसरी शादी के साथ उसे प्यार है. वह अनुज और छोटी अनु के साथ बहुत खुश है और शाह हाउस में सिर्फ बापूजी और बच्चों की वजह से आती है. अनुपमा ने कहा कि वनराज ने उसे जो भी दुख दिए हैं वह पूरी जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी और अब उन दोनों के बीच कोई भी मोशनल बांड नहीं है.
माया का अतीत आएगा सामने
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनूपमा परेशान होकर रात में अनुज को कॉल करती है. लेकिन माया उसका बार-बार फोन काट देती है. अनुज और माया बाहों में बाहें डाल कर सड़क पर टहल रहे होते हैं वही अचानक माया की नजर एक शख्स पर पड़ती है जिसे देखकर वह हक्की बक्की रह जाती है. अनुज भी हैरान रह जाता है कि माया इसे देखकर इतनी प्राइज क्यों है.
अनुज और माया ने छुपाई अनुज से यह बात
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जब माया अनुज और छोटी अनु घर पर वापस आते हैं तो अनूपमा सज धज कर अनुज का इंतजार कर रही होती है. माया उसे बाहर खाने के लिए कहती है लेकिन वह मना कर देता है. जब तीनों कपाड़िया हाउस पहुंचते हैं तो माया अनूप से रात वाली बात को अनुपमा से बताने को मना कर देती है. वह कहती है कि अनुपमा नहीं समझेगी. लेकिन ग्रुप में यह सब सुन लेती है.
ये भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding: दूल्हे राजा की बारात की तैयारियां शुरू, घोड़ी से लेकर बैंड-बाजा सब हो चुका है रेडी