Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस का शो अनुपमा (Anupama) लोगों को काफी पसंद आता है पर लोग इसकी अपडेट जानने के लिए काफी बेकरार रहते हैं. पिछले एपिसोड में अपने देखा कि बा अनुपमा के सामने गिर गिर आती है कि वह घर चले लकी अनुज नहीं चाहता कि लोग मर जाए लेकिन अनुपमा बा के साथ जाने के लिए राजी हो जाती है. हालांकि अनुज को यह बात पसंद नहीं आती. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि माया अनुज के साथ नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करती है और अनुज खुदा भी आसमां से दूरी बनाने लगता है.
कपाड़िया हाउस छोड़कर जाएंगी अनुपमा

आज के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि छोटी के पास जाकर माफी मांगती है कि वह उसे छोड़ कर जा रही है वह से कहती है कि जैसे मैं तेरी मां हूं वैसे ही तोषू की भी मां हूं. अनुपमा जाने से पहले छोटी के हाथ पर आई लव यू लिख देती है और एक नोट अनुज के लिए भी लिखती है. मारवाड़ी सब देख लेती है और नगमा से कहती है कि मैं सब का ख्याल रख लूंगी. तुम्हारा नंबर का बैग पैक कर के उसे बाहर तक छोड़ कर आती है हालांकि अनुज के चेहरे पर नाराजगी साफ दिखाई देती है.
माया रचाएगी अपना नया जाल
अनुपमा को देखकर बाबूजी गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं कि तू यहाँ क्यों आई. ये औरत तुझे आज हाथ जोड़कर लेकर आई है लेकिन कल काम पूरा हो जाने पर यह तुझे धक्के मार कर निकाल देगी. बा कहती है कि सब लोगों ने अपने हाथ उठा दिए हैं तो मैं क्या करूं. बाबू जी कहते हैं कि यह दोनों ऐसे ही हैं लेकिन तू यहां क्यों आई. अगर तोषू की चिंता थी तो सुबह शाम आ जाती वहां तेरा भी परिवार है तू रुकने क्यों आई.
मुझे अनुपमा को वापस जाने के लिए कहते हैं लेकिन अनूपमा मना कर देती है. वही माया कपाड़िया हाउस में अपना नया जाल बिछाने लगती है. अनुज के लिए चाय बनाती और कहती है कि छोटी की चिंता मत करो. अनुज बीतमैपर थैंक यू बोलता है लेकिन यह बात बरखा को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती.
ये भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding: दूल्हे राजा की बारात की तैयारियां शुरू, घोड़ी से लेकर बैंड-बाजा सब हो चुका है रेडी