Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस का शो अनुपमा (Anupamaa) फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और आए दिन इसकी अपडेट जानने के लिए बेकरार रहते हैं. इस समय अनुपमा और अनुज का रिश्ता खतरे में है. अब तक आपने देखा कि अनुपमा कपाड़िया हाउस में वापस आ जाती है और काफी खुश होती है. अनुपमा छोटी अनु के साथ पिकनिक का भी प्लान बनाती है लेकिन अनुज अनूपमा की जगह माया को पिकनिक पर ले जाता है. इस वजह से अनुपमा काफी नाराज हो जाती है.
अनुज से खफा हुई अनुपमा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज जब माया को पिकनिक पर ले जाने की बात कहता है तो वह बेहद खुश होती है. वह पैकिंग करती है और छोटी अनु को समझाती है कि वह दास ना हो वरना अनुपमा और अनुज को बुरा लगेगा. अनुपमा ने अनुज से काफी बार कहा था कि उसे पिकनिक पर जाना है लेकिन अनुज नहीं माना और वह माया को अपने साथ लेकर गया. इस बात से रुकमा काफी नाराज हो गईं.
माया अपनी चाल में हुई कामयाब
अनुज माया और छोटी अनु के साथ पिकनिक स्पॉट पर पहुंच जाता है और वहां पर बार-बार लोग माया को मैसेज कपाड़िया कहते हैं. इस बात से अनुज काफी नाराज हो रहा था वो सबको बार-बार बता रहा था कि यह मैसेज कपाड़िया नहीं हैं. इसके बाद अनुज अपनी बेटी को खेलते हुए देखता है और माया अनुज को बार-बार निहारती है. माया मन ही मन कहती है कि मैंने कहा था कि हम तीनों ही आएंगे और वही हुआ.
अनुपमा के साथ फिर से नजदीकियां बढ़ाना चाहता है वनराज
आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा की माया अनुज के करीब आएगी और दोनों हाथ पकड़ कर एक साथ टहलते नजर आएंगे. वहीं दूसरी तरफ वनराज अनुपमा के साथ फिर से घर बसाने के सपने देख रहा है. वह लोकमत से अपने दिल की बात भी कहता है लेकिन अनुपमा उससे नाराज हो जाती है और कहती है कि मैं अपनी छोटी अनु और अनुज के साथ बहुत खुश हूं.
ये भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding: दूल्हे राजा की बारात की तैयारियां शुरू, घोड़ी से लेकर बैंड-बाजा सब हो चुका है रेडी