Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस का शो अनुपमा (Anupamaa) फैंस को काफी पसंद आता है और लोग इसकी अपडेट जानने के लिए काफी बेकरार रहते हैं. शो के महासप्ताह में अनुपमा के सामने कई बड़े खुलासे होंगे. काव्या को माया का सच पता चल जाएगा और वह माया को अनूपमा के सामने लेकर आएगी और बताएगी कि वह उसके पति पर डोरे डालती है. काव्य माया को घसीट कर माया के कदमों में फेंक देगी.
काव्य लाएगी माया का सच सामने
काव्या अनुपमा को बताएगी कि माया उसी के घर में रहकर अनुज कपाड़िया पर डोरे डालती है. अनुपमा जब माया से यह सब पूछेगी कि क्या काव्य सच बोल रही है तो माया उसे स्वीकार कर लेगी. अब आगे यह देखना होगा कि अनूपमा क्या एक्शन लेती है. इस ट्विस्ट को और मसालेदार करने का काम काव्या का पति वनराज करेगा.
वनराज चलेगा अपनी चाल
अनुपमा एक तरफ जहां अनुज पर विश्वास करती है वही वनराज उससे कहता है कि एक बार फिर से वह गलती कर रही है. वह कहता है कि आदमी चाहे वनराज हो अंकुश हो तोषू हो या अनुज, उससे गलती हो ही जाती है. अनुज इन तमाशा के बीच बिल्कुल चुप रहेगा और कुछ भी नहीं बोलेगा. अनुज इस बात को लेकर गिल्ट में चला जाएगा.
क्या अनुज और अनुपमा होंगे अलग?
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे अनुज और अनुपमा इन सब बवाल के बीच अपने रिश्ते को कैसे बचाते हैं क्योंकि एक तरफ माया है जो अनु के साथ-साथ अनुज को भी पाना चाहती है वनराज है जो अपनी मां के साथ फिर से अपना घर बसाने के सपने देख रहा है.
ये भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding: दूल्हे राजा की बारात की तैयारियां शुरू, घोड़ी से लेकर बैंड-बाजा सब हो चुका है रेडी