Anupamaa Spoiler Alert: स्टार प्लस का शो अनुपमा (Anupamaa) फैंस को काफी पसंद आता है और लोग इसकी अपडेट जानने के लिए काफी बेकरार रहते हैं. शो के महासप्ताह में अनुपमा के सामने कई बड़े खुलासे होंगे. काव्या को माया का सच पता चल जाएगा और वह माया को अनूपमा के सामने लेकर आएगी और बताएगी कि वह उसके पति पर डोरे डालती है. काव्य माया को घसीट कर माया के कदमों में फेंक देगी.
अनुपमा के सामने आएगा माया का सच

काव्या अनुपमा को बताएगी कि माया उसी के घर में रहकर अनुज कपाड़िया पर डोरे डालती है. अनुपमा जब माया से यह सब पूछेगी कि क्या काव्य सच बोल रही है तो माया उसे स्वीकार कर लेगी. अब आगे यह देखना होगा कि अनूपमा क्या एक्शन लेती है. इस ट्विस्ट को और मसालेदार करने का काम काव्या का पति वनराज करेगा.
वनराज लगाएगा अनुज पर आरोप
वनराज शाह मनोज पर सवाल उठाएगा की अनुज भी दूध का धुला नहीं है. माया के कहने पर अनुज जंगल वाला सच छिपा लेता है. लेकिन उसकी वजह से खुद ही अनुज बुरी तरह फंस जाएगा. वनराज पार्टी में अनुज से बोलेगा की अगर वह इतना ही सच्चा है तो अनुपमा से सच क्यों छुपाया.
ये भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding: दूल्हे राजा की बारात की तैयारियां शुरू, घोड़ी से लेकर बैंड-बाजा सब हो चुका है रेडी