AR Rahman Birthday: इस समय ए आर रहमान (AR Rahman) सबसे महान भारतीय संगीतकार में से एक हैं. आज यानी 6 जनवरी को ए आर रहमान अपना जन्मदिन मनाते हैं. ए आर रहमान ने कई सारे सुपरहिट गाने गाए हैं. उन्होंने 90 के दशक में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद ए आर रहमान ने मुंबई ताल स्वदेस रंग दे बसंती जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में बैकग्राउंड म्यूजिक दिया. बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ ए आर रहमान ने साउथ की फिल्मों में भी संगीत दिया है. आज हम उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी है कुछ अनसुनी बातें जानते हैं.
क्यों करवाया था ए आर रहमान ने अपना धर्म परिवर्तन

ए आर रहमान (AR Rahman) हिंदू परिवार में पैदा हुए थे. आपको बता दें कि उनका नाम दिलीप शेखर था. कहते हैं क्यों नहीं अपने नाम से नफरत थी और उन्हें यह नाम पसंद नहीं था. लकी उनके पिता दिलीप कुमार के स्वयं थे इसीलिए उन्होंने उनके नाम पर ही बेटे का नाम रख दिया था. जब ए आर रहमान 23 साल के हुए तो उन्होंने अपने गुरु कादरी इस्लाम से प्रभावित होकर इस्लाम कबूल कर लिया. इसके बाद उनका नाम अल्लाह रखा रहमान रखा गया था.
पढ़ाई में कमजोर थे ए आर रहमान
ए आर रहमान शुरू से ही पढ़ाई में काफी कमजोर थे. बाकी बच्चों के मुकाबले उनके क्लास में बेहद कम नंबर आते थे. एक बार तो कम नंबर आने की वजह से उनके दिमाग में खुदखुशी करने का भी ख्याल आया लेकिन जिंदगी ने उनके लिए कुछ और ही ऊंचा हुआ था. ए आर रहमान को सिंगिंग का शौक बचपन से ही था क्योंकि उन्हें यह चीज अपने पिता से विरासत में मिली थी. उनके पिता आरके शेखर मलयाली फिल्मों में संगीत गाते थे.
पिता की मौत के बाद करना पड़ा मुश्किलों का सामना
ए आर रहमान जब 9 साल के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था. पिता के मरने के बाद घर के हालात काफी खराब हो गए थे. घर की ऐसी हालत हो गई थी कि परिवार के म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट को भी बेचना पड़ा था. ए आर रहमान के पास स्कूल की पढ़ाई पूरे करने के लिए भी पैसे नहीं थे और 15 साल की उम्र में ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में मचा बवाल, ‘अर्चना गौतम’ के साथ इस कंटेस्टेंट ने की धक्का-मुक्की