comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeमनोरंजनAR Rahman Birthday: एक समय पर आत्महत्या करना चाहते थे ए आर रहमान, जानिए क्यों करवाया अपना धर्म परिवर्तन?

AR Rahman Birthday: एक समय पर आत्महत्या करना चाहते थे ए आर रहमान, जानिए क्यों करवाया अपना धर्म परिवर्तन?

Published Date:

AR Rahman Birthday: इस समय ए आर रहमान (AR Rahman) सबसे महान भारतीय संगीतकार में से एक हैं. आज यानी 6 जनवरी को ए आर रहमान अपना जन्मदिन मनाते हैं. ए आर रहमान ने कई सारे सुपरहिट गाने गाए हैं. उन्होंने 90 के दशक में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद ए आर रहमान ने मुंबई ताल स्वदेस रंग दे बसंती जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में बैकग्राउंड म्यूजिक दिया. बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ ए आर रहमान ने साउथ की फिल्मों में भी संगीत दिया है. आज हम उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी है कुछ अनसुनी बातें जानते हैं.

क्यों करवाया था ए आर रहमान ने अपना धर्म परिवर्तन

A R Rahman

ए आर रहमान (AR Rahman) हिंदू परिवार में पैदा हुए थे. आपको बता दें कि उनका नाम दिलीप शेखर था. कहते हैं क्यों नहीं अपने नाम से नफरत थी और उन्हें यह नाम पसंद नहीं था. लकी उनके पिता दिलीप कुमार के स्वयं थे इसीलिए उन्होंने उनके नाम पर ही बेटे का नाम रख दिया था. जब ए आर रहमान 23 साल के हुए तो उन्होंने अपने गुरु कादरी इस्लाम से प्रभावित होकर इस्लाम कबूल कर लिया. इसके बाद उनका नाम अल्लाह रखा रहमान रखा गया था.

पढ़ाई में कमजोर थे ए आर रहमान

ए आर रहमान शुरू से ही पढ़ाई में काफी कमजोर थे. बाकी बच्चों के मुकाबले उनके क्लास में बेहद कम नंबर आते थे. एक बार तो कम नंबर आने की वजह से उनके दिमाग में खुदखुशी करने का भी ख्याल आया लेकिन जिंदगी ने उनके लिए कुछ और ही ऊंचा हुआ था. ए आर रहमान को सिंगिंग का शौक बचपन से ही था क्योंकि उन्हें यह चीज अपने पिता से विरासत में मिली थी. उनके पिता आरके शेखर मलयाली फिल्मों में संगीत गाते थे.

पिता की मौत के बाद करना पड़ा मुश्किलों का सामना

ए आर रहमान जब 9 साल के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था. पिता के मरने के बाद घर के हालात काफी खराब हो गए थे. घर की ऐसी हालत हो गई थी कि परिवार के म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट को भी बेचना पड़ा था. ए आर रहमान के पास स्कूल की पढ़ाई पूरे करने के लिए भी पैसे नहीं थे और 15 साल की उम्र में ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में मचा बवाल, ‘अर्चना गौतम’ के साथ इस कंटेस्टेंट ने की धक्का-मुक्की

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: विराट कोहली ने शुरू किया अभ्यास, क्या इस बार RCB को दिला पाएंगे आईपीएल का ताज

IPL 2023: टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली...

RBI MPC Meeting: अगले महीने होगी MPC की बैठक, बढ़ सकती है आपकी EMI

RBI MPC Meeting: मौद्रिक नीति के निर्धारण संबंधी सर्वोच्च संस्था...

Indian Railways: ये है पटरियों के बीच जगह छोड़ने के पीछे का साइंस, जानें रोचक वजह

Indian Railways: भारतीय रेलवे से प्रितिदिन लाखों यात्री एक...