बेब सीरीज 'खाकी' वाले बिहार के IPS अमित लोढ़ा भ्रष्टाचार के आरोप में हुए सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

 
बेब सीरीज 'खाकी' वाले बिहार के IPS अमित लोढ़ा भ्रष्टाचार के आरोप में हुए सस्पेंड, जानिए पूरा मामला

बिहार के आईपीएस ऑफिसर अमित लोढ़ा (Amit Lodha) पर बनी बेब सीरीज 'खाकी' (Khaki Web Series) हाल ही में रिलीज हुई है जिसमें खूब पसंद की जा रही है क्योंकि इसमें अमित की साफ छवि और ईमानदार अफसर दिखाए गए हैं. लेकिन अगर सच में देखा जाए तो बिहार के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है जिसकी वजह से उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

सीरीज के निर्माण की नहीं ली परमीशन

दरअसल, 25 नवंबर को 'खाकी' वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जो कि इंटरनेट पर धमाल मचा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमित लोढ़ा ने लोकसेवा अधिनियम का उल्लंघन किया है जिसके लिए उन पर आरोप लगा है कि वेबसीरीज निर्माण को लेकर पुलिस मुख्यालय या राज्य सरकार से उन्होंने अनुमति नहीं ली थी. साथ ही वेबसीरीज के फाइनेंस और शूटिंग से जुड़े मुद्दे को लेकर भी किसी को जानकारी नहीं दी है.

WhatsApp Group Join Now

बेब सीरीज की फंडिंग को लेकर होगी जांच

इसके अलावा अपने ऊपर बनी इस बेब सीरीज के निर्माण में लगने वाले रुपए की व्यवस्था कहां से की गई है जिसकी भी जांच की जा रही है. इतना ही नहीं अमित ने अपने एक किताब भी साल 2017 में लिखी थी जो कि ‘बिहार डायरीज’ पर आधारित है. ये किताब भी उनकी बेस्टसेलर के खिताब में शामिल हो गई है.

https://twitter.com/ani_digital/status/1601058896717963264

वहीं सरकार का मानना है कि अमित लोढ़ा ने निजी स्वार्थ तथा लाभ के लिए वित्तीय अनियमितताएं की और सरकारी सेवक होते हुए भी नेटफ्लिक्स तथा फ्राइडे स्टोरी टेलर प्रोडक्शन हाउस के साथ व्यावसायिक कार्य किए. इस मामले में अब लोढ़ा के खिलाफ सरकार के निर्देश पर विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें सस्पेंड कर दिया है.

ये भी पढ़ें: इन 5 कारणों की वजह से केजरीवाल ने भाजपा को दी पटखनी! जानिए कहां पर हुई टाय-टाय फिस

Tags

Share this story