जेठालाल से उम्र में छोटे हैं बापू जी, पत्नी है हीरोइन जैसी खूबसूरत

 
जेठालाल से उम्र में छोटे हैं बापू जी, पत्नी है हीरोइन जैसी खूबसूरत

सब टीवी बेहद चर्चित शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के बारे में तो सभी लोग जानते ही हैं. इस शो ने दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई है. इस शो के कलाकार अपने जोरदार अभिनय से साल 2008 से ही लोगों को हंसा रहे हैं. इस सीरियल की खास बात यह है कि यह एक पारिवारिक शो जिसे घर के सदस्य साथ में बैठकर देख सकते हैं हर हंस सकते हैं. यह सीरियल परिवार जोड़ने का भी काम करता है.

इस शो का सबसे जबरदस्त हिस्सा है जेठालाल जेठालाल के बापूजी यानी कि चंपकलाल. बापूजी का किरदार निभा रहे अमित भट्ट को लोग बेहद पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बापूजी के किरदार को निभाने वाले अमित भट्ट असल जिंदगी में जेठालाल से उम्र में छोटे हैं. जी हां आज हम आपको बताएंगे अमिट भट्ट यानी कि बापूजी के जीवन से जुड़े कुछ रोचक बातें.

WhatsApp Group Join Now
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' Cast To Entertain Audience Online Amid  Lockdown?

रील लाइफ में एक बुजुर्ग आदमी का किरदार निभा रहे अमित भट्ट की पत्नी का नाम कृति भट्ट हैं जो कि बेहद खूबसूरत हैं. अमित दो जुड़वा बच्चों के बाप हैं.

https://www.youtube.com/embed/5vMYbxML0Iw

मूल रूप से गुजरात के सौराष्ट्र के रहने वाले अमित भट्ट ने अपने 36 के उम्र में ही एक बुजुर्ग आदमी का किरदार निभाना शुरू कर दिया था और फिलहाल उनकी उम्र 48 साल हैं. वही आपको बता दें की अमिट भट्ट अपने ऑन स्क्रीन बेटे जेठालाल से उम्र में छोटे है मगर फिर भी पर्दे पर उनकी जोड़ी खूब फेमस है और लोग उनकी नोक झोंक को देखना खूब पसंद करते हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah to see upheaval between Jethalal and his  father Champaklal | Entertainment News,The Indian Express

“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” से पहले अमित कई सीरियल में नजर आ चुके हैं. मगर उन्हें असली पहचान इस सीरियल में निभा रहे बापूजी के किरदार से ही मिली हैं. आपको बता दें कि अमित भट्ट करीब 13 सालों से इस किरदार को निभा रहे हैं. बापू जी के किरदार के लिए अमित ने कोई ऑडिशन नहीं दिया था.

यह भी पढ़ें : मां के साथ बदतमीजी करती दिखीं Rashami Desai, वीडियो हो रहा जमकर वायरल

Tags

Share this story