भोजपुरी मनोरंजन जगत की मशहूर और बेहद हॉट एक्ट्रेसेस में से एक आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) के गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाता है। आम्रपाली आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और सेक्सी वीडियो को शेयर करती रहती हैं।
वहीं, भोजपुरी इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। इन दोनों सुपरस्टार का एक रोमांटिक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। हमेशा की तरह इस बार भी एक्ट्रेस अपने हॉट डांस बोल्ड डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर आग लगाती नजर आ रही हैं।
आपको बता दें की एक्ट्रेस का नया गाना इन दिनों धमाल मचा रहा है. ये फिल्म लव विवाह डॉट कॉम का है. जिसका दूसरा गाना आज रिलीज़ हुआ है. आइये देकते हैं वीडियो.
भोजपुरी विडियो के लिए यहाँ क्लिक करें
Aamrapali Dubey का जबरदस्त अंदाज़
आम्रपाली दुबे के फैंस लंबे समय उनकी अपकमिंग फिल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ (Love Vivah. com) का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने फिल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ का एक और गाना रिलीज कर दिया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। ‘लव विवाह डॉट कॉम’ (Aamrapali Dubey New Film Love Vivah.com Trailer Out) का ट्रेलर तो पहले ही आउट हो चुका है,
जिसे शानदार रिस्पॉन्स मिला। फिल्म के हालिया रिलीज गाने का नाम है ‘सड़िया ये रानी पहिरल जाला’ (Sadiya Ye Rani Pahiral jala)। ‘सड़िया ये रानी पहिरल जाला’ (Sadiya Ye Rani Pahiral jala) एक हॉट रोमांटिक सॉन्ग है, जिसमें आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) के बीच सुपरहॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। ये गाना कुछ घंटों पहले ही रिलीज हुआ है, और अभी से ही इंटरनेट पर तहलका मचाने लगा है।