Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की सबसे जबरदस्त जोड़ी गदर मचाने में किसी से कम नहीं है. वहीं इन दिनों निरहुआ और काजल का एक गाना गजब बवाल मचाए हुए है क्योंकि इसमें एक्ट्रेस को तोलिया में देखकर निरहुआ के भीतर गर्मजोशी जाग जा रही है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ नीली शर्ट और काजल हरे टॉवल में अपनी अदाओं का लड़का लगा रही हैं. इस दौरान दोनों ही कमरा बंदकर के रोमांस के साथ धमाकेदार डांस का तड़का भी लगा रहे हैं जिसे देखकर ही पब्लिक का बदन पसीजा जा रहा है. इतना ही नहीं दोनों की जोड़ी एक्सप्रेशंस से बी लोगों के दिल लूट ले रही है.
देखिए निरहुआ और काजल का डांस
आपको बता दें कि वीडियो को यूट्यूब के पेज BIG STAR Bhojpuri पर शेयर किया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो देखने के बाद कमेंट्स भी किए हैं. वहीं एक यूजर कमेंट कर लिखा है कि ‘वाह क्या गाना है’.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस Shweta Mhara ने नाभि के नीचे साड़ी बांधकर लगाए गजब के ठुमके, वीडियो देख लोग बोले-‘हिला डाला’