Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी सिनेमा के बादशाह पवन सिंह (Pawan Singh) के गाने इंटरनेट पर काफी सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं आजकल पवन और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का एक डांस वीडियो धमाल मचा रहा है क्योंकि इसमें पवन अक्षरा के साथ मिलकर जोरदार अंदाज में अपनी कमर हिला रहे हैं, जिसे देखने के बाद लोगों को दिल धक-धक करने लग जा रहा है.
इस वीडियो में आप देखें कि पवन हरे कलर का ब्लेजर पहने हुए और अक्षरा सिंह नीली साड़ी में ठुमके लगाकर बवाल मचा रही हैं. इस दौरान दोनों ‘सब धन खा ला’ गाने पर गदर मचाते हुए अपनी कमर हिला रहे हैं, जिसे देखने के बाद किसी की भी रात की नींद उड़ जाएगी.
देखिए पवन और अक्षरा का डांस
बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Wave Bhojpuri Hit Cinema पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक काफी पसंद कर रही है. साथ ही इस गाने को अब तक मिलियंस में व्यूज मिल देख चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं.
ये भी पढ़ें: छा गई यो छोरी! स्टेज पर दुपट्टा गिराकर दिखा रही अपनी ओवरलोड जवानी, देखें वीडियो