पुरे यूपी-बिहार को अपना दीवाना बना चुकी भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर सुपरस्टार निधि झा (Nidhi Jha) आए दिन अपने बोल्ड अदाओं की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. वह हमेशा अपने सेक्सी एंड हॉट जलवों से लोगों के होश उड़ा देती हैं. उनके सोशल मीडिया पर मिलियन फोल्लोवेर हैं. एक्ट्रेस भी अपने चाहने वालों से जुड़े रहने का कोई भी मौका नहीं छोडती हैं. एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह सेक्सी तस्वीर शेयर करती रहती हैं.
उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं. आज वह किसी की पहचान की म्होताज नहीं है. उनके इंस्टग्राम से कूट- कूट कर होत्नेस झलक रहा है. वैसे तो उनके सारे गाने (Bhojpuri song), फिल्म सुपरहिट हैं. लकिन इस बार एक्ट्रेस ने अपने इन्स्टा पर कुछ हॉट वीडियो अपलोड की हैं.
Nidhi Jha की कातिल अदाएं
कुछ घन्टों पहले एक्ट्रेस ने सेक्सी अंदाज़ में ट्रांजीशन विडियो अपने सोशल मीडिया शेयर किया है. इस तस्वीर में उनका बेहद हॉट अवतार देखने को मिल रहा है. ये पहली बार नहीं है, जब एक्ट्रेस ने डांस वीडियो शेयर किया है. उनका ये अवतार लोगों को कातिलाना लुक दे रहा है. उनके चाहने वालें इस वीडियो को खूब वायरल कर रहे हैं. हॉटनेस के मामले में वह बाकि एक्ट्रेस कई ज्यादा आगे हैं.
इस वीडियो में वह गजब के एक्स्प्रेसिओं देती नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में वह वेस्टर्न वियर पहने नज़र आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- “Upload your videos on Josh App with the #Realhai and make as many videos as possible to stand a chance to win a “Golden ticket” to the IIFA awards held in Abu Dhabi. Also win weekly Prizes !!” . इस वीडियो को अब तक 12 हजार व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: डिज़ाइनर लेहंगा में भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa के लुक ने गिराई बिजलियां, फैंस बोले- कयामत