Raju Srivastava Passed Away: नहीं रहे 'गजोधर भइया', 58 की उम्र में ली आखिरी सांस

 
Raju Srivastava Passed Away: नहीं रहे 'गजोधर भइया', 58 की उम्र में ली आखिरी सांस

देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. 58 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली है. इस बात की पुष्टि राजू के परिवार ने की है. इस दुख भरी खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें कि राजू का पिछले 36 दिनों से अधिक समय से इलाज चल रहा था. डॉक्टरों की टीम लगातार उनका ख्याल रख रही थी. फैंस भी उनके लिए लगातार दुआएं मांग रहे थे.

आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव के सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद से लगातार उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था.

यहाँ पढ़े :  मनोरंजन जगत के दिन और बॉलीवुड की हर रात की कहानी

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1572452957760946176

आपको बता दें कि दो दिन पहले ही राजू के भाई दीपू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि फिलहाल रिकवरी धीमी है, लेकिन वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे. उनकी हालात स्थिर हैं और वह वेंटिलेटर पर ही हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि राजू अभी भी बेहोश हैं.

वहीं कवि और लेखन कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा है कि 'राजू भाई ने आख़िर ईश्वर के लोक की उदासी से लड़ने के लिए, सांसारिक यात्रा से विराम ले ही लिया, उनके संघर्ष के दिनों से लेकर यश के शिखर तक की यात्रा के सैकड़ों संस्मरण आँखों के आगे तैर रहे हैं. उदास लोगों को मुस्कराहट की ईश्वरीय सौग़ात देने वाले सिकंदर को अंतिम प्रणाम भाई'.

ये भी पढ़ें: जानिए कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं कॉमेडियन, मिमिक्री करने का भी लेते हैं इतना मोटा चार्ज

यहां देखें :  सपना से कोमल तक के मनोरंजक हरियाणवी वीडियो

यहां देखें :  मनोरंजक भोजपुरी ठुमकों का रंगा रंग मंच

Tags

Share this story