comscore
Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -
HomeमनोरंजनBigg Boss 16: अर्चना गौतम ने थामी घर के कप्तान की कमान, जिम्मेदारी मिलते ही बदला अपना स्वभाव

Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ने थामी घर के कप्तान की कमान, जिम्मेदारी मिलते ही बदला अपना स्वभाव

Published Date:

Big Boss 16: इस समय बिग बॉस (Bigg Boss )फैंस को काफी पसंद आ रहा है और उनके चहेते कंटेस्टेंट को वह फुल सपोर्ट कर रहे हैं. वही बिग बॉस के घर में एंटरटेनमेंट क्वीन बनी अर्चना गौतम (Archana Gautam) घर की नई कप्तान बन गई हैं. बिग बॉस फैन क्लब पर अर्चना गौतम को लेकर यह खबर सामने आई है. बिग बॉस के घर में अर्चना गौतम काफी एंटरटेनिंग है और लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. अब शिव ठाकरे को कैप्टंसी से बाहर कर अर्चना गौतम ने उनकी जगह ले ली है.

कप्तान बनने पर बदले तेवर

अर्चना गौतम के कप्तान बनने की खबर ने उनके फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है. घर में मस्ती मजाक करने वाली और बिंदास रहने वाली अर्चना गौतम कैप्टन बनने के बाद यह जिम्मेदारी कैसे निभाते हैं यह देखना काफी दिलचस्प होगा. कैप्टन बनने के बाद अर्चना गौतम का बदला हुआ मिजाज दिखाई दे रहा है. छोटी-छोटी बातों पर मुद्दा खड़ा कर देने वाली अर्चना गौतम अब काफी शांत नज़र आ रही हैं. उनका कहना है कि वह अब कैप्टन बन गई हैं और उनके ऊपर कुछ जिम्मेदारियां हैं इसीलिए वह शांत रहेंगी.

अर्चना गौतम ने यह साफ कर दिया है कि वह जब तक कप्तान रहेंगी तब तक वह शांत रहेंगी और किसी से कोई लड़ाई झगड़ा नहीं करेंगी लेकिन अर्चना गौतम का स्वभाव देखकर यह नहीं लगता कि वह ज्यादा दिन तक शांत रह पाएंगे जल्द ही वह किसी ना किसी से पंगा लेंगी और घर में हंगामा खड़ा करेंगी

सुम्बुल के पिता ने शालीन को लगाई फटकार

शुक्रवार के एपिसोड में दिखाया गया कि सुम्बुल के पिता शालीन भनोट पर गुस्सा करते दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि शादी में उनकी बेटी का मजाक बनाकर रख दिया है. हालांकि सुन बोल अभी 18 साल की है शालिनी उन्हें अपनी बेटी या बहन समझकर समझा सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. संभल के पिता ने टीना दत्ता पर भी निशाना साधा.

हर कोई गेम में आगे बढ़ने के लिए अपना दिमाग चला रहा है और इसी में शालीन भनोट अपना शातिर दिमाग यूज कर रहे हैं अब देखना यह है कि सलमान खान और संबल के पिता की बातों का शालीन पर कितना असर पड़ता है. सो मैं अभी आगे कई लोगों के बीच तकरार होगी जिसकी अपडेट आप शो को देखने पर ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Big Boss 15: Salman Khan ने Ritesh को लगाई फटकार, Rakhi Sawant का किया सपोर्ट

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: सीएसके की नई जर्सी है कमाल, देखें क्या-क्या हुए हैं बदलाव

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की सबसे सफल टीमों...

Hyundai Ai3 SUV जल्द देगी भारतीय मार्केट में दस्तक, Bleno और Tata Punch को देगी सीधी टक्कर

Hyundai Ai3: भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता...

Maharashtra CM समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर बदली DP, भारत के महान क्रांतिकारी की लगाई फोटो

Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र...