Bold Web Series: बीते कुछ सालों में लोगों ने ओटीटी वेब सीरीज (Web Series) देखना शुरू कर दिया है. फिल्मों के साथ-साथ लोग अब ओटीटी वेब सीरीज के भी दीवाने होते जा रहे हैं. कुछ वेब सीरीज ऐसी भी है जो अच्छे कंटेंट के बावजूद अपने बोल्ड सीन और आपत्तिजनक भाषा के कारण विवाद में रहीं. यह वेब सीरीज आप परिवार के साथ तो बिल्कुल नहीं देख सकते. आज हम आपको कुछ ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें आप ओटीटी एप्सपर पर फ्री में देख सकते हैं.
एक थी बेगम
एमएक्स प्लेयर की इस बोल्ड वेब सीरीज (Bold Web Series) में अनुजा सेठी ने अपने बोल्ड अंदाज से सबको दीवाना बना लिया. अच्छी स्टोरी के साथ-साथ आपको इस वेब सीरीज में बोल्ड सींस का जबरदस्त तड़का मिलेगा.
इंदौरी इश्क
इस वेब सीरीज में लव स्टोरी के साथ-साथ काफी जबरदस्त बोल्ड सीन भी हैं. इस वेब सीरीज में रित्विक सहोरे, वेदिका भंडारी और तिथि राज मुख्य भूमिका में नज़र आई थीं. इस वेब शिरीष को लोगों का काफी प्यार मिला.
कश्मकश
ओटीटी पर बोल्ड वेब सीरीज में से एक कशमकश अपने बोल्ड सींस के लिए काफी चर्चा में रही थी. इस वेब सीरीज में जबरदस्त स्टोरी के साथ साथ बोल्ड सींस काफी जबरदस्त लड़का देखने को मिला.
हेलो मिनी
यह वेब सीरीज ओटीटी (OTT) मैं सबसे बोल्ड (Bold) वेब सीरीज (Web Series) में गिनी जाती है. इस वेब सीरीज की कहानी के साथ-साथ इसमे कई सारे बोल्ड सींस हैं. अच्छी कहानी के साथ-साथ इसमें आपको सस्पेंस भी काफी मिलेगा. इस वेब सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर फ्री में देख सकते हैं.
मोंटी पायलट
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है मोंटी पायलट वेब सीरीज. यह वेब सीरीज आप फैमिली के साथ तो बिल्कुल ना देखें इसमें कई सारे बोल्ड सींस की भरमार है. यह वेब सीरीज बंगाली भाषा में बनाई गई थी लेकिन इसका हिंदी वर्जन आपको ओटीटी पर फ्री में मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: KGF Chapter 2 हिंदी में रॉकी भाई की दमदार आवाज़ के पीछे है ये शख्स, अपनी आवाज से जीता लोगों का दिल