बॉलीवुड (Bollywood) और साउथ सिनेमा (South Cinema) दोनों ही इंडियन सिनेमा में आते हैं लेकिन लोग अब इनके बीच कंपटीशन बढ़ा रहे हैं. केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) और आरआरआर (RRR) जैसी फिल्मों के ब्लॉकबस्टर हिट के बाद लोग बॉलीवुड पर सवाल उठा रहे हैं. लोग कह रहे हैं की बॉलीवुड साउथ फिल्मों को कॉपी करके रीमेक बनाता है. लेकिन आपको बता दें कि साउथ में भी बॉलीवुड की कई फिल्मों का रीमेक बना है. तो चलिए आपको बताते हैं इन फिल्मों के बारे में.
अंधाधुंध
आयुष्मान खुराना तब्बू और राधिका आप्टे स्टार फिल्म अंधाधुंध 2018 में रिलीज हुई थी. कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. इस फिल्म की सफलता के बाद मलयालम में भर्मम और तेलुगू में मेस्ट्रो के नाम से फिल्म बनी हैं.
पिंक
तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म पिंक सिनेमाघरों में खूब देखी गई. इस फिल्म की सक्सेस के बाद साउथ सिनेमा (South Cinema) में इस फिल्म का रीमेक बना जिसका नाम था नेरकोड़ा पारवई. इस फिल्म में भी ताबड़तोड़ कमाई की थी.
अ वेडनेसडे
अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह की फिल्म अ वेडनेसडे की स्टोरी लोगों को काफी पसंद आई थी. साउथ मैं इसका भी रीमेक बन चुका है जिसका नाम था उन्नीपोल ओरुवन था. इस फिल्म की कहानी कमल हसन और नीरज पांडे ने मिलकर लिखी थी.
3 इडियट्स
चेतन भगत के नंवेल पर बनी फिल्म 3 इडियट मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. फिल्म में आर माधवन आमिर खान और शर्मन जोशी मुख्य भूमिका में थे. साउथ सिनेमा में इसका भी रीमेक बन चुका है जिसका नाम है ननबन. यह फिल्म भी हिट रही थी.
ओ माय गॉड
अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ओ माय गॉड दर्शकों को काफी पसंद आई थी. यह फिल्म एक फैमिली फिल्म थी इसलिए इस फिल्म को खूब देखा गया. साउथ में इसका रीमेक बन चुका है जिसका नाम है गोपाला गोपाला. इस फिल्म में भी अच्छी खासी कमाई की थी.
ये भी पढ़ें: Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म से मिला स्पाई यूनिवर्स का बड़ा हिंट, तीन सुपरस्टार एक फिल्म में आ सकते हैं नजर