{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Box Office News: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को अक्षय कुमार की रक्षा बंधन ने दी मात, 8वें दिन कमाए इतने करोड़

 

Box Office News: इस साल बॉलीवुड की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है. जहाँ साउथ की फिल्मों की प्रदर्शन इस साल काफी हिट गई है. लोगों ने उनके फिल्मों को खूब प्यार दिया वहीँ दूसरी ओर लोगों ने बॉलीवुड को बायकॉट कर दिया है. इन दिनों ये वर्ड ट्विटर और बाकि सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है. बायकॉट ट्रेंड के बीच आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बुरा कलेक्शन किया है. लेकिन इसके बाद भी लाल सिंह ने बजी मार ली है. अगर हम मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो ये है अब की कलेक्शन दोनों फिल्मों की.

रक्षा बंधन (Raksha Bandhan)

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म रक्षाबंधन स्टारर फिल्म का बॉक्स ऑफिस में हाल काफी बुरा है. इस फिल में आठ वे दिन 50 करोड़ की कमाई से ज्यादा नहीं की है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 8 दिन में कुल 38.35 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। याद दिला दें कि इससे पहले अक्षय की सम्राट पृथ्वीराज भी बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.

यहाँ पढ़े :  मनोरंजन जगत के दिन और बॉलीवुड की हर रात की कहानी

पहला दिन  8.20 करोड़
दूसरा दिन 6.40 करोड़
तीसरा दिन 6.51 करोड़
चौथा दिन 7.05 करोड़
पांचवा दिन 6.31 करोड़
छठवां दिन 1.58 करोड़ 
सातवां दिन 1.25 करोड़ 
आठवां दिन 1.05 करोड़

लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chadda)

आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म रिलीज के पहले ही काफी ट्रोल किया गया था और अब भी ट्रोल किया जा रहा है. फिल्म ने 8 दिन में करीब 50 करोड़ का आंकड़ा छूआ है, लेकिन फिल्म से ट्रेड एनालिस्ट्स को काफी उम्मीदें थीं. boxofficecollection की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अभी तक कुल 51.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही किया है.

पहला दिन 11.70 करोड़ 
दूसरा दिन 7.26 करोड़ 
तीसरा दिन 9 करोड़ 
चौथा दिन 10 करोड़ 
पांचवा दिन 7.87 करोड़ 
छठवां दिन 2.10 करोड़ 
सातवां दिन 1.70 करोड़ 
आठवां दिन 1.45 करोड़ 

बता दें कि साल 2022 बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा है. भूल भुलैया, द कश्मीर फाइल्स और गंगूबाई काठियावाड़ी के अलावा और कोई भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है वहीं दूसरी ओर आरआरआर और केजीएफ जैसी फिल्मों ने बीते कुछ वक्त में धाकड़ कमाई की है.

यह भी पढ़ें: Box Office News: ‘कार्तिकेय 2’ के सामने अक्षय और आमिर की फिल्म ने टेके घुटने, कमाए इतने करोड़

यहां देखें :  सपना से कोमल तक के मनोरंजक हरियाणवी वीडियो

यहां देखें :  मनोरंजक भोजपुरी ठुमकों का रंगा रंग मंच