comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeमनोरंजनBox Office Report: नए साल के पहले दिन 'अवतार 2' का जलवा कायम, बॉक्स ऑफिस पर 'सर्कस' का रहा ऐसा हाल

Box Office Report: नए साल के पहले दिन ‘अवतार 2’ का जलवा कायम, बॉक्स ऑफिस पर ‘सर्कस’ का रहा ऐसा हाल

Published Date:

Box Office Report: वीकेंड को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई के लिहाज से काफी बेहतर माना जाता है. साल के पहले दिन अवतार 2 (Avatar 2) की ताबड़तोड़ कमाई जारी है और कोई भी फिल्म इसके आसपास भी नहीं है‌ वहीं रणवीर सिंह की सर्कस (Circus) का प्रदर्शन कुछ ठीक हुआ है लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि दृश्यम 2 (Drishyam 2) अभी भी बॉक्स ऑफिस की रेस में बनी हुई है.

नए साल में अवतार 2 का जलवा कायम

जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2 (Avatar 2) साल के पहले दिन भी अपना जलवा बनाए हुए हैं. रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर काफी अच्छी कमाई कर रही है और तीसरे हफ्ते में पहुंचने के बाद कोई भी फिल्म इसे टक्कर नहीं दे पा रही है. शनिवार को इस फिल्म ने 4.55 करोड़ रुपए का बिजनेस किया तो वही संडे को फिल्म ने 16.50 करोड रुपए कमाए हैं. इस हिसाब से फिल्म ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 333.25 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.

सर्कस के कलेक्शन में आया सुधार

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सर्कस (Circus) को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. यह फिल्म दर्शकों को सिनेमा हॉल तक आकर्षित करने में नाकामयाब रही हालांकि इस फिल्म को नए साल की छुट्टी का कुछ फायदा मिला है. फिल्म ने शनिवार को 1.55 करोड रुपए कमाए तो वहीं रविवार को 2.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. अब तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 35 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है.

दृश्यम 2 ने सबको किया हैरान

अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) दर्शकों को बेहद पसंद आई. लोगों ने सिनेमा हॉल में जाकर इस फिल्म को ढेर सारा प्यार दिया. आपको बता दें कि इस फिल्म को रिलीज हुए 6 हफ्ते हो चुके हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अभी बीएफ फिल्म टिकी हुई है. फिल्म ने शनिवार को 1.2 करोड रुपए का बिजनेस किया तो वहीं रविवार को 1.90 करोड़ रुपए कमाए. अब तक इस फिल्म ने 234.60 करोड रुपए का बिजनेस कर लिया है

अवतार 2 ने बनाया नया रिकॉर्ड

आपको बता दें कि अवतार: द वे ऑफ वाटर (Avatar: the way of water) दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर छाई हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने 14 दिनों में ही एक बिलियन डॉलर यानी 8300 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इसी के साथ ही इस फिल्म में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है और यह साल 2022 की सबसे तेजी से एक बिलियन डॉलर की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

ये भी पढ़ें: Circus Box Office: ‘रणवीर सिंह’ की फिल्म ‘सर्कस’ ने दर्शकों को किया निराश, 4 दिन में ही फिल्म की हालत हुई खराब

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Upcoming Bikes: सड़कों पर धूल उड़ाने जल्द आ रहीं ये बेहतरीन बाइक्स, गजब का मिलेगा पॉवरट्रेन

Upcoming Bikes: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन बाइक्स उपलब्ध...

Suryakumar Yadav के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के...

Gold Price Update: सोना 600 रुपए लुढ़का, चांदी में 500 रुपए की गिरावट, जानें सर्राफा बाजार का हाल

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Chaitra Navratri 2023: नवरात्र का दूसरा दिन, मां के किस स्वरूप की होती है पूजा?

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष...