Cirkus Box Office: 'रणवीर सिंह' की फिल्म 'सर्कस' ने दर्शकों को किया निराश, 4 दिन में ही फिल्म की हालत हुई खराब

 
Cirkus Box Office: 'रणवीर सिंह' की फिल्म 'सर्कस' ने दर्शकों को किया निराश, 4 दिन में ही फिल्म की हालत हुई खराब

Cirkus Box Office: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सर्कस (Cirkus) बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को लुभा नहीं पा रही. 4 दिन के अंदर ही फिल्म की हालत काफी खराब हो चुकी है. रोहित शेट्टी को उम्मीद थी कि उनकी यह फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन ओपनिंग डे से ही इस फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. इस फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं और चौथे दिन में भी इस फिल्म में काफी कम कलेक्शन किया है.

'सर्कस' ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़

23 दिसंबर को रिलीज हुई सर्कस (Cirkus) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बुरी तरह पीट रही है. आपको बता दें कि फिल्म ने अपने चौथे दिन यानी सोमवार को 2.50 से 2.60 करोड़ के बीच का कलेक्शन किया है. अभी तक फिल्म मात्र 21.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही कर पाई है. जिस हिसाब से इस फिल्म से उम्मीदें लगाई जा रही थी उस हिसाब से फिल्म ने काफी कम कमाई की है.

WhatsApp Group Join Now

दर्शकों को नहीं पसंद आई 'सर्कस'

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर फिल्म सर्कस (Cirkus) आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई जिन्होंने इस फिल्म का पहला शो देख लिया है उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं. इस फिल्म की कहानी साल 1982 में आई संजीव कपूर मौसमी चटर्जी स्टारर फिल्म अंगूर से काफी मिलती-जुलती है. इस फिल्म में भी रणवीर सिंह डबल रोल में नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों को यह फिल्म पसंद आ रही है तो कुछ लोग पैसा वापस मांग रहे हैं.

रोहित शेट्टी की अब तक की सबसे खराब फिल्म

आपको बता दें कि रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सर्कस रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट की है और पिछले 10 सालों में रोहित शेट्टी की यह सबसे खराब फिल्म साबित हुई है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ एक्टर वरुण शर्मा भी डबल रोल में नजर आ रहे हैं इसके साथ ही फिल्में पूजा हेगड़े और जैकलिन फर्नांडीस भी मुख्य भूमिका में दिखाई दीं. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण भी डांस नंबर में दिखाई दीं.

सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल

कई लोग सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यु दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा कि मैं थिएटर के बाहर आ गया हूं और मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए. रोहित शेट्टी की फिल्म इतनी बेकार बोरिंग और फालतू गाने भी होंगे इसकी उम्मीद नहीं की थी. किरण की सबसे बुरी बात है कि रणवीर सिंह का डबल रोल है उनकी आवाज़ काफी इरिटेटिंग है.

ये भी पढ़ें: RRR Oscar 2023: ऑस्कर के लिए सेलेक्ट हुई एसएस राजामौली की RRR, ‘छेल्लो शो’ को इस कैटेगरी में मिली जगह

Tags

Share this story